Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

योगी सरकार ने 26 जिलों के डीएम को भेजा नोटिस, समय पर दफ्तर में उपस्थित नहीं मिले

योगी सरकार ने 26 जिलों के डीएम को भेजा नोटिस, समय पर दफ्तर में उपस्थित नहीं मिले
X
योगी सरकार लगातार अफसरों को समय से दफ्तर पहुंचने की हिदायत देती रहती है. इसी को लेकर शासन ने अब आकस्मिक कॉल करना शुरू कर दिया है. पिछले दिनों ऐसी ही आकस्मिक कॉल में प्रदेश के 26 जिलों के डीएम अनुपस्थित पाए गए. इसके बाद मुख्य सचिव कार्यालय की तरफ से इन डीएम को नोटिस भेजकर समय पर उपस्थित नहीं रहने का कारण पूछा गया है.
मुख्य सचिव की तरफ से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि प्रदेश के सभी डीएम को निर्देश दिए गए थे कि रोज सुबह 9 बजे से 11 बजे तक अपने कार्यालय में वह उपस्थित होंगे और नागरिकों की​ शिकायतें सुनेंगे व उनका निस्तारण कराएंगे.
17 जुलाई को सुबह 9 बजे डीएम की उपस्थिति के संंबंध में आकस्मिक कॉल की गई. इस दौरान 26 जिलों के डीएम कार्यालय में उपस्थित नहीं पाए गए. उच्च स्तर से प्राप्त आदेशों की अवहेलना है.
जिन जिलों के डीएम अनुपस्थित पाए गए, उनमें आजमगढ़, बलिया, मउ, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा प्रमुख हैं.
इनके अलावा झांसी, जालौन, फतेहपुर, गोंडा, बाराबंकी, बदायूं, बिजनौर, बुलंदशहर, आगरा, मैनपुरी, अलीगढ़ के साथ ही शाहजहांपुर, लखीमपुरखीरी, रायबरेली, मरेठ, कासगंज के डीएम प्रमुख हैं.
दरअसल सत्ता में आते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी सरकारी कर्मचारियों के समय पर कार्यालय पहुंचने पर खास जोर दिया. उन्होंने प्रदेश के तमाम ​सरकारी विभागों में बायोमैट्रिक प्रणाली से अटेंडेंस लेने के निर्देश जारी किए. साथ ही डीएम से लेकर कमिश्नर तक को सख्त हिदायत दी कि समय पर दफ्तर पहुंचे.
हर बार चाहे वह कानून व्यवस्था की समीक्षा हो या विकास कार्यों की समीक्षा सीएम योगी लागातार अफसरों को समय पर कार्यालय पहुंचने की हिदायत देते रहे.
इसके बाद उन्होंने अफसरों की उपस्थिति चेक करने के लिए नई व्यवस्था लागू करने के निर्देश दे दिए, जिसके तहत जिले के डीएम से लेकर किसी भी अफसर को शासन से सीधे उसके कार्यालय में कभी भी फोन किया जा सकता है. इस दौरान अफसर अगर कार्यालय में उपस्थित नहीं है, तो उसे नोटिस जारी किया जाएगा. अगर जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
Next Story
Share it