नरेश के बयान पर सोशल मीडिया में मचा बवाल, उठी जेल भेजने की मांग
BY Suryakant Pathak19 July 2017 12:45 PM GMT

X
Suryakant Pathak19 July 2017 12:45 PM GMT
सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने राज्य सभा में हिंदू देवी देवताओं को लेकर दिए गए बयान पर हंगामा मच गया। दरअसल सांसद नरेश अग्रवाल ने राज्य सभा में कहा कि 'विस्की में विष्णु बसें,रम में श्रीराम,जिन में माता जानकी और ठर्रे में हनुमान। सियावर रामचंद्र की जय'। उनके इस बयान पर राज्य सभा में भारी हंगामा हुआ। हालांकि बाद में हंगामे के बाद नरेश अग्रवाल ने अपने बयान पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राम सीता के बारे में मेरा अपना बयान नहीं है मैंने दीवार पर लिखे नारे को पढ़ा। नरेश अग्रवाल के बयान को बाद में राज्यसभा की कार्रवाई से हटा दिया गया।
हिंदू देवी देवताओं पर दिए नरेश अग्रवाल का बयान 'विस्की में विष्णु बसें,रम में श्रीराम,जिन में माता जानकी और ठर्रे में हनुमान। सियावर रामचंद्र की जय' सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ट्विटर पर लोगों ने हिंदू देवी देवताओं के अपमान करने पर जमकर आलोचना की तो वहीं कई लोगों चुटकी ली।
ट्विटर पर रविकांत नाम के यूजर ने लिखा कि जब फेसबुक पोस्ट पर एक नाबालिग को गिरफ्तार किया जा सकता है तो सांसद नरेश अग्रवाल को क्यों नहीं?
एक यूजर ने लिखा कि नरेश अग्रवाल जैसे निम्न सोच वाले व्यक्ति कैसे राज्य सभा पहुंच गए पता नहीं।
एक यूजर ने लिखा कि उन्होंने हिंदू देवी देवताओं पर टिप्पणी नहीं कि बल्कि अपने परिजनों को लेकर बयान दिया है।
एक यूजर न ट्वीट किया कि उन्हें राज्य सभा से बर्खास्त कर जेल भेज देना चाहिए।
Next Story