शराबबंदी को लेकर योगी सरकार का बयान : शराबबंदी नहीं हो सकती
BY Suryakant Pathak19 July 2017 9:26 AM GMT

X
Suryakant Pathak19 July 2017 9:26 AM GMT
उत्तर प्रदेश में शराबबंदी को लेकर योगी सरकार ने अहम बयान दिया है. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि यूपी में शराबबंदी नहीं हो सकती. राजस्व की वजह से शराबबंदी नहीं की जा सकती.
दरअसल विधानसभा की कार्रवाई शुरू होते ही बसपा के सदस्यों ने विधानसभा में आजमगढ़ जहरीली शराब मामला उठाया. बसपा ने शराबबंदी पर चर्चा की मांग उठाई. इस दौरान कांग्रेस सदस्यों ने अवैध शराब का मुद्दा उठाया और इससे निपटने के लिए शराबबंदी की मांग की.
इसके जवाब में मंत्रीमंत्री सुरेश खन्ना ने शराबबंदी से मना किया. उन्होंने कहा कि राजस्व की वजह से यूपी में शराबबंदी नहीं कर सकते.
उधर विधान परिषद में कार्रवाई शुरू होते ही सपा के विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सपा सदस्यों ने नहरों की सिल्ट सफाई का मुद्दा उठाया. सपा का आरोप थ कि नहर सफाई में भ्रष्टाचार व्याप्त है. इस पर सिंचाई मंत्री ने जवाब दिया कि प्रदेश में 30 हजार किमी. नहरों की सफाई हर वर्ष होती है. सिंचाई में सच्चाई होगी, भ्रष्टाचार नहीं होगा.
Next Story