Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हाजी याकूब की हंटर वाली बेटी की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन

हाजी याकूब की हंटर वाली बेटी की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन
X

मेरठ : मेरठ बीते दिनों एमपीजीएस के अंदर घुस कर छात्रा व शिक्षिका पर हंटर चलाने वाली पूर्व मंत्री बसपा नेता हाजी याकूब की बेटी की गिरफ्तारी की मांग तेज होती जा रही है। बुधवार को उनकी गिरफ्तारी के लिए आईजी कार्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता पहुंच गए और प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस की कार्यवाही को नाकाफी बताया और कहा कि पुलिस इस मामले में सख्ती नहीं अपना रही है जिस वजह से अभी तक आरोपित महिला को पकड़ा नहीं जा सका है।

कार्यकर्ताओं ने कहा, 'एक महिला अपने पिता के दम पर स्कूल में न केवल चाबुक लेकर घुस जाती है बल्कि वहां मौजूद मासूम बच्चों और शिक्षकों को उससे पीटती भी है। शहर में यह अपने आप की पहली घटना है। लेकिन इसके बावजूद पुलिस कोई कड़ी कार्रवाई करने में नाकाम रही है।'

Next Story
Share it