Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > शिवराज के मंत्री के बोल - किसान नशे, गरीबी और बीमारी के कारण कर रहे हैं आत्महत्या
शिवराज के मंत्री के बोल - किसान नशे, गरीबी और बीमारी के कारण कर रहे हैं आत्महत्या
BY Suryakant Pathak19 July 2017 2:47 AM GMT

X
Suryakant Pathak19 July 2017 2:47 AM GMT
मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने विधानसभा में किसानों की आत्महत्या पर कहा कि ज्यादातर मौतें घर के झगड़े, पारिवारिक विवाद और बीमारी की वजह से होती हैं. इसे ये ना माना जाए कि जिन किसानों ने सुसाइड किया वह कर्जदार थे.
विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन गोपाल भार्गव ने एक आंकड़ा भी पेश किया. भार्गव ने सदन को बताया कि आत्महत्या के 120 मामलों में सिर्फ 6 किसानों पर कर्ज था. भार्गव ने बताया
-गरीबी के कारण 12 किसानों की
-नशे के कारण 37 किसानों की
-बीमारी से 68 किसानों की
-पारिवारिक कलह की वजह से 51 किसानों की मौतें हुई हैं. अन्य कारणों से किसानों के सुसाइड करने के 20 मामले हैं.
भार्गव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बताए कि कितने किसानों के यहां सुसाइड नोट मिला है. किसी की वीडियो क्लिपिंग है?
वहीं, कांग्रेस विधायक गोविन्द सिंह सहित 47 सदस्यों द्वारा प्रदेश में हो रही किसानों की दुर्दशा एवं मंदसौर में छह जून को निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस गोलीबारी के मामले में स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए गोपाल भार्गव ने कहा, डोडा चूरा एवं अफीम पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया है. इस पर पुलिस एवं राज्य सरकार की सख्ती के कारण अफीम तस्कर इसे बाहर नहीं ले जा पा रहे हैं. उन्होंने कहा, मंदसौर कांड इसी की परिणति है.
Next Story