क्रिकेट के खेल और पानी की जरूरत को लेकर मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ में बवाल
BY Suryakant Pathak19 July 2017 1:29 AM GMT

X
Suryakant Pathak19 July 2017 1:29 AM GMT
लखनऊ -मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ पानी की जरुरत और क्रिकेट का खेल दो समुदायों में टकराव बनकर सामने आईं। मुजफ्फरनगर में क्रिकेट खेलने के विवाद में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। पुलिस ने बामुश्किल स्थिति संभाली जबकि अलीगढ़ में ट्यूबवेल से पानी नहीं देने से गुस्साए मुस्लिमों ने घर पर धावा बोलकर मारपीट और आगजनी की।
पानी देने से मना करने पर बवाल
हरदुआगंज थाना के कस्बा जलाली का विवाद सोमवार को तब हुआ, जब मोहल्ला अबुल फजल निवासी बाचाराम कुशवाह ने बब्बू के बेटे आबाद व जफर को सिंचाई के लिए नलकूप से पानी देने से मना कर दिया। आबाद व जफर के खेत बाचाराम के खेत से सटे हुए हैं। ये हर साल यहीं से सिंचाई करते थे। इन्कार पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। बाचाराम के भतीजे यश कुमार के मुताबिक मंगलवार सुबह आठ बजे आबाद व जफर घर आए और गालियां देने लगे। विरोध पर फोन करके हथियारबंद दर्जनभर लोग बुला लिए। महिलाओं को खींचकर पीटा। बरामदे के छप्पर में आग लगा दी और चले गए। आग से सामान जल गया। पिटाई से घायल बाचाराम की पत्नी उर्मिला, बेटी रीनू, पुत्रवधू मालती व राजकुमारी को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाचाराम ने आबाद व जफर समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जलाली चौकी इंचार्ज अमरेश कुमार ने बताया कि की धरपकड़ के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। एक आरोपी के घर ताला लगा है, दूसरे घर में सिर्फ महिलाएं हैं।
दो समुदाय के लोगों में टकराव, तनाव
मुजफ्फरनगर के तितावी थानाक्षेत्र के बघरा में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद दो समुदाय के लोग असलाह व लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। पुलिस ने बामुश्किल स्थिति संभाली। डीजीपी ने भी जानकारी ली। एक हफ्ते पूर्व बघरा के कुछ मुस्लिम युवकों की क्रिकेट खेलते समय कस्बे के एक युवक से मारपीट हुई थी। तब मामला शांत हो गया था, लेकिन मंगलवार सुबह अब्दुर्रहमान पर विपिन ने पूर्व में हुए विवाद को लेकर टिप्पणी कर दी। गालीगलौच के बाद दोनों समुदाय के लोगों में असलाह व लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने विपिन व अब्दुर्रहमान का शांतिभंग में चालान कर दिया। तनाव को देखते हुए बघरा में पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई।
Next Story