Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा विधायक शैलेन्द्र यादव ललई ने ताबड़तोड़ बीजेपी के 100 दिन के कारनामों का हिसाब सदन मे दिया-जेपी यादव

सपा विधायक शैलेन्द्र यादव ललई   ने ताबड़तोड़ बीजेपी के 100 दिन के कारनामों का हिसाब सदन मे दिया-जेपी यादव
X
लखनऊ -उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि उसके गठन के शुरुआती करीब दो महीनों में राज्य में बलात्कार की 803 तथा हत्या की 729 घटनाएं हुई। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रश्नकाल के दौरान सदन में कहा, इस साल 15 मार्च से नौ मई के बीच प्रदेश में हत्या की 729, बलात्कार की 803, लूट की 799, अपहरण की 2682 तथा डकैती की 60 वारदात हुई।
सपा सदस्य शैलेन्द्र यादव ललई ने यह मुद्दा उठाते हुए सरकार से एक निश्चित अवधि के दौरान हुई आपराधिक वारदात और उन्हें रोकने के लिये उठाये गये कदमों के बारे में जानना चाहा था। मंत्री ने कहा कि हत्या के 67.16 प्रतिशत मामलों में कावार्ई की गयी है, वहीं बलात्कार के मामलों में यह आंकड़ा 71.12 फीसद, अपहरण के मामलों में 52़23 प्रतिशत, डकैती के मामलों में 67.05 फीसद तथा लूट के मामलों में 81.88 प्रतिशत है।
Next Story
Share it