कांवड़ियों की गाड़ी के नीचे कूदकर युवक ने दे दी जान

एक युवक ने कांवड़ियों की गाड़ी के नीचे आकर अपनी जान दे दी। वायरल हुई वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि युवक कैसे एक दम गाड़ी के नीचे कूद गया और अपनी जान दे दी। घटना के तुरंत बाद यह अफवाह फैल गई कि तेज रफ्तार आ रही कांवड़ियों की गाड़ी के नीचे आकर एक युवक की जान चली गई। युवक के दूसरे सप्रंदाय का होने का कारण इससे वहां तनाव फैल गया।
आपको बता दें कि यह मामला सहारनपुर के देवबंद शहर का है। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे एक युवक ने कांवड़ियों की गाड़ी के नीचे आकर मौत हो गई। युवक की उम्र करीब 28 साल बताई जा रही हैं। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और शव को कब्जे में ले लिया। हालांकि आसपास के लोग इसे पहले हादसा मान रहे थे, लेकिन जैसे ही इस घटना की वीडियो सामने आई तो मामला साफ हो गया कि युवक ने गाड़ी के नीचे कूदकर अपनी जान दी है।
पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन करते हुए यह साफ कर दिया कि यह हादसा नहीं बल्कि युवक ने जान-बूझकर कांवड़ियों की गाड़ी के नीचे कूदकर आत्महत्या की। अभी पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और घटना वाले स्थान पर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।