Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > खिदमत ए आवाम युवा समिति के तत्वाधान में करोड़ो की धांधली को लेकर SDM को दिया ज्ञापन
खिदमत ए आवाम युवा समिति के तत्वाधान में करोड़ो की धांधली को लेकर SDM को दिया ज्ञापन
BY Suryakant Pathak18 July 2017 9:58 AM GMT

X
Suryakant Pathak18 July 2017 9:58 AM GMT
आज 18 /07/2017 को खिदमत ए आवाम युवा समिति के महासचिव के नेत्र्तव में अशोक विहार वार्ड न. 42 के वर्तमान में होने वाले विकास कार्यो की धांधली के विरोध में समस्त वार्ड की जनता ने तहसील पहुंचकर नगर पालिका परिषद् लोनी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन और नारे बाज़ी की !
जिसमे जनता का मौजूदा सभासद व जे ई की मिली भगत से पहले ही हो चुके विकास कार्यो की निविदाए पास करवाने के विरोध में जमकर गुस्सा फूटा ! समिति महासचिव नौशाद सैफी ने बताया अखबार में लोनी नगर पालिका द्वारा निकाली गई निविदाओं का जब वार्ड के ही कुछ ज़िम्मेदार लोगो के साथ उन जगहों पर जाकर देखा तो कुछ वर्ष पहले ही होना पाया व सही स्थिति में भी होना पाया ! जिसके बाद सभी साथियो ने नगर पालिका परिषद् के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए तहसील दिवस में शिकायत दर्ज करवाने का फैसला लिया और SDM को तहसील दिवस में लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की ! साथ ही तहसील में लोगो के साथ मौजूद समिति सचिव सलमान मंसूरी ने कहा ऐसे ही हर वर्ष नगर पालिका परिषद् से पूरी लोनी में करोड़ो के काम पास करवाए जाते है जिसे ये लोग मिलबांटकर खा जाते है जिससे भोली भली जनता परेशानी का सामना तो करती ही है साथ ही उन्हें असविधाओ के कारण दुर्घटनाओं का शिकार भी होना पड़ता है !
वार्ड के जिम्मेदार लोगो का भी यही कहना है की धांधली में जिस राशि को मंगवाया गया है उसे उन जगह पर लगाना अति आवश्यक है जहा अभी तक विकास कार्य एक बार भी नहीं हुआ ! मोके पर महासचिव नौशाद सैफी के अलावा सचिव सलमान मंसूरी व गुलज़ार मालिक प.उ.प्र.अध्यक्ष मो आदिल, जिला महासचिव इमरान खान, शाहरुख़ ,कामिल मालिक, जियाउद्दीन शेख,हसमुद्दीन, फुरकान कुरैशी, असगर खा साहब, इस्लाम सैफी, हाजी मुमतियाज़, फारुख सैफी, इरशाद, नज़ाकत भाई, सोनू , अनीस भाई, अहसान मंसूरी, व समस्त वार्ड के ज़िम्मेदारो के साथ सेकड़ो लोग उपस्तिथ रहे !
Next Story