विधानसभा में मिलने वाला पाउडर विस्फोटक नहीं... किरकिरी
BY Suryakant Pathak18 July 2017 1:38 AM GMT

X
Suryakant Pathak18 July 2017 1:38 AM GMT
लखनऊ: संदिग्ध पाउडर की जांच करने वाली आगरा फॉरेंसिक लैब की एक्सप्लोसिव रिपोर्ट में पाया कि उत्तर प्रदेश की विधानसभा में 12 जुलाई को मिला संदिग्ध पाउडर विस्फोटक नहीं था। पहले सरकार की तरफ से बताया गया था कि विधानसभा में मिला संदिग्ध पाउडर PETN यानी बेहद खतरनाक प्लास्टिक विस्फोटक है। मिली जानकारी के मुताबिक, आगरा फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में बताया गया है कि विधायक की सीट के नीचे से मिले पाउडर में विस्फोटक नहीं है। इस पाउडर की जांच लैब के चार वरिष्ठ वैज्ञानिकों की टीम ने की थी।
डिप्टी डायरेक्टर एके मित्तल की अगुवाई में इस पाउडर की जांच हुई है। लैब रिपोर्ट के मुताबिक, पाउडर में किसी भी विस्फोटक के कण नहीं मिले हैं। इस जांच टीम में विस्फोटक जांच के एक्सपर्ट भी शामिल थे।
Next Story