पंडितो की शरण में लालू यादव परिवार, रूद्राभिषेक कराने पहुंचे पंडित
BY Suryakant Pathak17 July 2017 1:36 PM GMT

X
Suryakant Pathak17 July 2017 1:36 PM GMT
बिहार में जारी सियासी घमासान और राजनीतिक दांव-पेंच के बीच लालू यादव का परिवार अब भगवान की आराधना में लग गया है.
सावन की दूसरे सोमवार को लालू-राबड़ी के घर भगवान शिव का रूद्राभिषेक हो रहा है. दूसरी सोमवारी पर सुबह-सुबह पुजारी लालू-राबड़ी के सरकारी आवास पर पहुंचे और भगवान शिव की विशेष आराधना की.
बताते चलें कि लालू यादव जब भी परेशानियों में होते हैं वो भगवान की शरण में चले जाते हैं. ऐसे में उनके परिवार और सरकार पर आए इस सियासी संकट से उबरने के लिए इस पूजा का आयोजन किया गया है. लालू के बड़े बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी पूजा पाठ से खास लगाव के लिए मशहूर हैं.
वो अपने समर्थकों के साथ कभी विंध्याचल तो कभी वृंदावन की गलियों में होते हैं. हाल के दिनों में तेज प्रताप ने भी दुश्मनों के सफाये के लिये अपने सरकारी आवास पर खास पूजा और यज्ञ का आयोजन किया था. अपने परिवार के ऊपर जारी संकट के बाद अब सावन में वो परिवार के साथ भगवान शिव का रूद्राभिषेक कर रहे हैं.
Next Story