Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एक गांव पर प्रधान की 'शैतानी हुकूमत', ऐसे ढहा रहा दलितों पर जुल्म

एक गांव पर प्रधान की शैतानी हुकूमत, ऐसे ढहा रहा दलितों पर जुल्म
X
हमीरपुर : ग्राम प्रधान की शैतानी हुकूमत गांव के लोगों पर भारी पड़ रही है। यहां लोग ग्राम प्रधान के अत्याचारों से अजीज आ चुके हैं। कई सितम बर्दाश्त नहीं कर सके तो मुंह खोलने की भूल कर बैठे और फिर उनके साथ वो हुआ जिसे जानकर किसी की भी रूह कांप जाए...
हमीरपुर जिले के राठ में प्रधान अपनी मनमानी करता है। ऊपर भी उसकी अच्छी पहचान है इसलिए सब जुबान पर ताला लगाए रखना ठीक समझने लगे हैं। ताजा मामले में गांव के एक दलित युवक ने प्रधान के खिलाफ अवैध मौरंग खनन की शिकायत कर दी जो उसे बेहद महंगी पड़ गई।
शनिवार को एसडीएम से शिकायत करने से खुन्नस खाए प्रधान ने भाइयों के साथ दलित को घर पर धावा बोल दिया। पूरा गांव ये सब होते देखता रहा लेकिन यहां भी किसी ने पुलिस को सूचित करना सही नहीं समझा।
इसके बाद युवक को घर में घुसकर तब तक पीटा गया जब तक वह अचेत होकर नहीं गिरा। इसके बाद प्रधान के सीने में जल रही आग बुझी। बाहर निकल कर प्रधान ने युवक को जी भर कर गालियां दी और फिर पूरे दल बल के साथ वहां से चला गया।
जब पीड़ित युवक को होश आया तो वह प्रधान और उसके भाइयों के खिलाफ दलित उत्पीड़न और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने फिर से थाने पहुंच गया और इस संबंध में मामला दर्ज कराया। बाद में युवक को अस्पताल ले मेडिकल के लिए ले जाया गया।
राठ कोतवाली के पडरा गांव निवासी दलित अरविंद कुमार (24) पुत्र मुरलीधर ने बताते हैं शनिवार रात वह अपने घर पर बैठा था। उसी दौरान प्रधान वीरसिंह और उसके भाई दशरथ और विजय लाठी डंडा लेकर आए और गाली गलौज करने लगे। जब उसने गाली देने का कारण पूछा तो प्रधान व उसके भाइयों ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया।
अरविंद ने बताया कि प्रधान वीरसिंह सिंचाई विभाग की जमीन से पिछले कई दिनों से अवैध मौरंग का खनन करा रहा है। शनिवार को एसडीएम रामभवन तिवारी गांव के भ्रमण पर गए थे। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने प्रधान पर अवैध मौरंग खनन की शिकायत की थी।
अवैध मौरंग पर प्रशासन ने नहीं की कार्रवाई
पडरा गांव में अवैध मौरंग करने वालों के ऊपर प्रशासन ने कार्रवाई न किए जाने से ग्रामीणों में रोष है। नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान कई महीनों से अवैध मौरंग का खनन करा रहा है। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को इसकी जानकारी है इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। बताया कि रात में जेसीबी मशीनों से तालाब से मौरंग निकाल ट्रैक्टरों और आपे में भरकर बेची जा रही थी। वहीं कस्बा खेड़ा गांव के पास चोरी छिपे मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है।
Next Story
Share it