Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > गोपालकृष्ण गांधी पर बरसी शिवसेना- कहा, 'याकूब की फांसी का विरोध किया था'
गोपालकृष्ण गांधी पर बरसी शिवसेना- कहा, 'याकूब की फांसी का विरोध किया था'
BY Suryakant Pathak17 July 2017 5:17 AM GMT

X
Suryakant Pathak17 July 2017 5:17 AM GMT
मुंबई: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर शिवसेना का बड़ा बयान आया है. शिवसेना ने यूपीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी पर हमला किया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने पूछा है कि क्या आप गोपाल कृष्ण गांधी को वोट करेंगे, जिन्होंने मुंबई में 1993 में हुए धमाके के दोषी याकूब मेमन की फांसी का विरोध किया था.
संजय राउत ने कहा है, ''मैं सोनिया गांधी जी से पूछना चाहता हूं कि नैरो माइंडेड की डेफिनेशन आप बताइए. आपसे मैं एक ही सवाल पूछता हूं. मैडम जी उपराष्ट्रपति चुनाव पद के लिए आपने गोपाल कृष्ण गांधी को उम्मीदवार बनाया है. सोनिया गांधी ने किस आधार पर उनको उम्मीदवार बनाया है?''
''गोपाल कृष्ण गांधी ने मुंबई में 1993 में हुए धमाके के दोषी याकूब मेमन की फांसी का विरोध किया था. ऐसे याकूब की फांसी रोकने के लिए गोपाल गांधी ने पूरी ताकत लगा दी थी और राष्ट्रपति को भी लेटर लिखा था और देश के सामने कहा था कि उनकी फांसी रुकनी चाहिए. ऐसे में इस व्यक्ति के उम्मीदवार बनाना सोनिया जी का नैरो माइंड है या बड़ा माइंड है.''
राउत ने कहा, '''सोनिया गांधी को समझना चाहिए की देश भावना के विरुद्ध गोपाल गांधी ने याकूब मेमन को बचाने के लिए एक मुहिम चलाई थी. ऐसे मैं अगर आप गोपाल गांधी को उम्मीदवार बनाते हैं तो हमें आपके दिमाग की जांच करनी पड़ेगी.''
Next Story