Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आतंकियों से बातचीत नहीं, सख्त कार्रवाई : बीजेपी

आतंकियों से बातचीत नहीं, सख्त कार्रवाई : बीजेपी
X
हाल में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद बीजेपी नेतृत्व को महसूस हो रहा है कि जम्मू और कश्मीर में फिलहाल बातचीत की ज्यादा गुंजाइश नहीं है और पार्टी आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को आगे बढ़ाने के पक्ष में है। विश्वस्त बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, अमरनाथ यात्रियों पर हमला कर के आतंकियों ने जो दुस्साहस दिखाया है, वह उनके इरादों को साफ करता है और इसका सख्ती से जवाब दिए जाने की जरूरत है।
पार्टी को साफ तौर पर यह महसूस हो रहा है कि जो विपक्षी नेता बातचीत की मांग कर रहे हैं, उन्हें शायद जम्मू-कश्मीर के जमीनी हालात का अंदाजा नहीं। पार्टी को यह भी लगता है कि विपक्ष और अलगाववादी नेता इस फिराक में हैं कि किसी तरह इस मुद्दे पर केंद्र की कमजोरी सामने आ जाए। साथ ही उनकी कोशिश है कि प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी-पीडीपी गठबंधन की कमजोर नब्ज पर हाथ रखा जाए।
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक यह वक्त किसी भी हाल में बातचीत के लिए सही नहीं होगा, खास तौर पर अलगाववादियों के साथ। पार्टी को लगता है कि ऐसे वक्त में जब प्रदेश सरकार घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, NIA, ED और IT जैसी केंद्रीय एजेंसियां हुर्रियत नेताओं की फंडिंग की जांच में जुटी हैं, बातचीत की पहल बैकफायर कर सकती है।

Next Story
Share it