आतंकियों से बातचीत नहीं, सख्त कार्रवाई : बीजेपी
BY Suryakant Pathak16 July 2017 1:59 PM GMT

X
Suryakant Pathak16 July 2017 1:59 PM GMT
हाल में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद बीजेपी नेतृत्व को महसूस हो रहा है कि जम्मू और कश्मीर में फिलहाल बातचीत की ज्यादा गुंजाइश नहीं है और पार्टी आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को आगे बढ़ाने के पक्ष में है। विश्वस्त बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, अमरनाथ यात्रियों पर हमला कर के आतंकियों ने जो दुस्साहस दिखाया है, वह उनके इरादों को साफ करता है और इसका सख्ती से जवाब दिए जाने की जरूरत है।
पार्टी को साफ तौर पर यह महसूस हो रहा है कि जो विपक्षी नेता बातचीत की मांग कर रहे हैं, उन्हें शायद जम्मू-कश्मीर के जमीनी हालात का अंदाजा नहीं। पार्टी को यह भी लगता है कि विपक्ष और अलगाववादी नेता इस फिराक में हैं कि किसी तरह इस मुद्दे पर केंद्र की कमजोरी सामने आ जाए। साथ ही उनकी कोशिश है कि प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी-पीडीपी गठबंधन की कमजोर नब्ज पर हाथ रखा जाए।
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक यह वक्त किसी भी हाल में बातचीत के लिए सही नहीं होगा, खास तौर पर अलगाववादियों के साथ। पार्टी को लगता है कि ऐसे वक्त में जब प्रदेश सरकार घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, NIA, ED और IT जैसी केंद्रीय एजेंसियां हुर्रियत नेताओं की फंडिंग की जांच में जुटी हैं, बातचीत की पहल बैकफायर कर सकती है।
Next Story