पीएम मोदी अमरनाथ हादसे पर - 'गहरे दुख में हूं'
BY Suryakant Pathak16 July 2017 11:00 AM GMT

X
Suryakant Pathak16 July 2017 11:00 AM GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरनाथ यात्रियों के हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अमरनाथ यात्रियों की मौत से गहरा दुख पहुंचा है.
मोदी ने लिखा, 'जम्मू कश्मीर में बस दुर्घटना में अमरनाथ यात्रियों की मौत से गहरे दुख में हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं. मैं जम्मू कश्मीर में बस दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.'
बता दें कि अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही एक बस जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर खाई में गिर गई. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए. दुर्घटना बनिहाल पुलिस स्टेशन के पास नाचीलाना में सेना के कैंप के पास हुई.
अमरनाथ यात्रियों पर सात दिन में यह दूसरा संकट आया है. इससे पहले पिछले दिनों अनंतनाग में आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों पर हमला किया था. इसमें सात यात्रियों की मौत हो गई थी.
Next Story