ढिंचैक पूजा की वाट लगा रहा 'रम्पत नौटंकीवाला'
BY Suryakant Pathak16 July 2017 2:21 AM GMT

X
Suryakant Pathak16 July 2017 2:21 AM GMT
राजू श्रीवास्तव और कपिल शर्मा जैसी लोकप्रियता हासिल करने वाले 'देसी नौटंकी स्टार रम्पत' अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि रम्पत के यूट्यूब चैनल का एक-एक वीडियो लाखों व्यूज पर गिना जा रहा है। इससे ये बात तो साफ है कि रम्पत के दीवाने उन्हें यूट्यूब पर खूब फॉलो कर रहे हैं और उनके काम को पसंद कर रहे हैं।
रम्पत के दीवाने कमेन्ट्स और वीडियो शेयर कर के अपना प्यार जता रहे हैं। ढिंचक पूजा और एक्टर अलोम जैसे लोग जब सोशल मीडिया के स्टार बन सकते हैं तो रम्पत का यूट्यूब पर इस कदर हिट होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। शॉर्ट वीडियोस और साइड स्ट्रीम के आर्टिस्ट यूं ही इतना पॉपुलर क्यों होने लगे हैं और अब रम्पत की लोकप्रियता के पीछे का कारण आइये हम बताते हैं...
गांव और शहर दोनों ही परिवेश में रह रहे लोगों का पिछले तीन दशकों से मनोरंजन कर रहे नौटंकी स्टार रम्पत अब सोशल मीडिया के स्टार बनते जा रहे हैं। पहले तो हम आपको बताते हैं कि
ये रम्पत आखिर हैं कौन?
जिस जमाने में इंटरनेट,मोबाइल और टीवी का चलन घरों में नहीं होता था उस जमाने में रम्पत जैसे देसी कलाकार ही लोगों का मनोरंजन करते थे और उन्हें हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया करते थे। क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या जवान सभी पर इनकी दीवानगी सिर चढ़कर बोलती थी। गांवों में डुग-डुगी और ढोल बजाकर ये एलान किया जाता था कि 'नौटंकी का प्रबंध' किया गया है-आप सबसे निवेदन है कि रात को गांव के मैदान में आकर जमा हो जाएं।
नृत्य और संगीत से सजी नौटंकी की महफिल देखकर लोग खूब आनंदित होते थे। वहीं से 'रम्पत कलाकार' सुर्खियों में आये। जैसे-जैसे उनका काम और उनकी नौटंकी लोगों को पसंद आती गई वह गांव, कस्बों शहरों और विदेश तक में चर्चित हो गए। लगभग सभी हिंदी भाषी राज्यों में रम्पत के फैन्स हैं। रम्पत जैसे कलाकारों के जरिये देश में जन्मी नौटंकी की कला आज भी लोगों तक पहुंच रही है। अभी भी पुरानी तरीके से यही कला लोगों का एंटरटेन्मेन्ट आज के नये जमाने के तरीकों (सोशल मीडिया-यूट्यूब,फेसबुक आदि) से कर रही है।
कानपुर के हैं रम्पत
स्टेज पर डबल मीनिंग कॉमेडी से देश-विदेश में चर्चा बटोर चुके रम्पत अब Youtube पर धमाल मचा रहे हैं। जीरो से लाखों व्यूज तक का सफर एक महीने से भी कम समय में हासिल करने वाले इस कॉमेडी स्टार के बारे में कम ही लोग जानते हैं। रम्पत मूल रूप से कानपुर शहर के रहने वाले हैं। अमर उजाला से बातचीत के दौरान रम्पत अपने जन्म का साल और तारीख बताते-बताते पुराने जमाने में खो गए। रम्पत का जन्म 11 अक्टूबर 1965 को कानपुर के कल्याणपुर में हुआ था। रम्पत का पूरा नाम रम्पत सिंह भदौरिया है। रम्पत का फैमिली बैकग्राउंड पुलिस विभाग से रहा है। उनके पिता थानाध्यक्ष बनने के बाद रिटायर हो गए थे। पिछले 35 सालों से रम्पत नौटंकी दिखा रहे हैं।
Next Story