सरेशाम हाईवे पर सर्राफ से 15 लाख का सोना लूटा
BY Suryakant Pathak16 July 2017 2:16 AM GMT

X
Suryakant Pathak16 July 2017 2:16 AM GMT
मुरादाबाद : बाइक सवार बदमाशों ने दुस्साहस दिखाते हुए सिविल लाइंस कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर सर्राफ से आधा किलो सोना लूट लिया। सर्राफ दुकान बंद कर हाईवे की दूसरी ओर घर जा रहा था। वह जैसे ही हाईवे पर आया बाइक सवार बदमाश बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में साठ हजार कैश भी था।
हाईवे पर रेलवे स्टेशन के पास विवेक अग्रवाल का आवास है। दूसरी साइड में ओम ज्वैलर्स के नाम से शॉप है। शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे विवेक अग्रवाल ने दुकान बंद की और सारा जेवर बैग में रख लिया। वह घर जाने के लिए जैसे ही हाईवे पर आए, वैसे ही दो बाइक सवार बदमाशों ने उनके बैग पर झपट्टा मार दिया। हाथ से बैग छीनकर कोतवाली की ओर फरार हो गए। विवेक जब तक कुछ समझ पाते तक वे दूर निकल गए।
घटना के बाद शोर मचाया, जिस पर आसपास के लोग आ गए। परिवार के लोग भी निकल गए। व्यापारी नेता संदीप अग्रवाल सोनी समेत तमाम व्यापारी मौके पर जुट गए और घबराए सर्राफ को संभाला। सूचना पर प्रभारी सीओ सिटी नरेन्द्र पाल सिंह और कोतवाल बीके मिश्रा मौके पर आ गए। सर्राफ ने बताया कि बैग में करीब आधा किलो सोना था, जिसकी कीमत 15 लाख है। देर रात तक पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी थी।
Next Story