Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

साईकिल ट्रैक के सपोर्ट में पोस्टकार्ड अभियान

साईकिल ट्रैक के सपोर्ट में पोस्टकार्ड अभियान
X

लखनऊ। साइकिल ट्रैक के समर्थन में महामहिम राज्यपाल महोदय को पोस्टकार्ड के माध्यम से विरोध दर्ज कराने के लिये अभियान की चलाया जा रहा है। , योगी सरकार द्वारा साइकिल ट्रैक को तोड़े जाने के विरोध में समाजवादी लोगो द्वारा लखनऊ, कानपुर, आगरा, गाजियाबाद, नोएडा आदि शहरो में साइकिल यात्रा निकाली गई। और राजधानी में श्री मती जूही सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी I नेसाईकिल ट्रैक के सपोर्ट में पोस्टकार्ड अभियान मे पोस्टकार्ड माoमहामहिम जी को लिखकर जॉइंट एक्शन कमेटी के अभियान को आगे बढ़ाया इस मौके पर दिलीप यादव JNU,मनोज यादव,यादवेंद्र यादव,चौoचन्दन सिंह,विवेक कुमार,राकेश यादव,गिरधारी यादव,संदीप यादव महामंत्री इविवि,विनोद यादव,विपिन यादव,वैभव सैनी अदि


Next Story
Share it