सपा विधायक मनोज पांडेय से पूछताछ के लिए यूपी ATS की टीम रवाना
BY Suryakant Pathak15 July 2017 12:00 PM GMT

X
Suryakant Pathak15 July 2017 12:00 PM GMT
विधानसभा में खतरनाक विस्फोटक पीईटीएन मिलने के बाद शनिवार को यूपी एटीएस के सीओ दिनेश पुरी के नेतृत्व में रायबरेली के ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पाण्डेय से पूछताछ करने के लिए उनके आवास पर रवाना हो गई है.
वहीं यूपी एटीएस के अधिकारियों ने आज फोन पर सपा विधायक मनोज पांडेय को तलब किया. जहां उनसे कहा गया कि आप जांच में सहयोग दे. इसके बाद सीओ दिनेश पुरी टीम के साथ सपा विधायक के आवास पर रवाना हो गए.
वहीं यूपी एटीएस की एक टीम सोमवार को कन्नौज से समाजवादी पार्टी के विधायक अनिल कुमार दोहरे से भी इस विस्फोटक मिलने के बारे में गहन पूछताछ करेगी.टीम ने विधानसभा परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया है. फिलहाल अधिकारिक रूप से कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
मामला सामने आने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच एनआईए को सौंपी है. बता दें, कि विस्फोटक उस सीट के नीचे मिला, जहां समाजवादी पार्टी के विधायक बैठते हैं. अगर धमाका होता तो सबसे ज्यादा नुकसान एसपी विधायकों को ही होता.
फिलहाल देखने ये होगा कि सपा विधायक मनोज पांडेय की यूपी एटीएस के अधिकारियों के साथ पूछताछ में क्या कुछ खुलासा करते है. इस पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर रहेगी.
Next Story