Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

इलाहाबाद बार कौंसिल ऑफ यूपी का कल होगा चुनाव

इलाहाबाद बार कौंसिल ऑफ यूपी का कल होगा चुनाव
X
इलाहाबाद बार कौंसिल ऑफ यूपी का कल होगा चुनाव इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद दिया आदेश चुनाव से पहले होने वाली मीटिंग भी कल ही होगी बार काउंसिल अध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह HC में हाजिर काउंसिल के सभी 18 मेंबर भी कोर्ट में रहे मौजूद कोर्ट ने सभी मेंबर्स को मीटिंग,चुनाव की सूचना देने का दिया निर्देश कोर्ट ने ओएसडी अनुपम गोयल को आब्जर्वर नियुक्त किया कोर्ट ने आब्जर्वर से 19 जुलाई को मांगी रिपोर्ट
Next Story
Share it