Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मैनपुरी का अविश्वास प्रस्ताव सपा ने वापस लिया : श्रीमती बेबी यादव सांसद धर्मेन्द्र यादव की बहन की जीत हुई

मैनपुरी का अविश्वास प्रस्ताव सपा ने वापस लिया : श्रीमती बेबी यादव सांसद धर्मेन्द्र यादव की बहन की जीत हुई
X
मैनपुरी का अविश्वास प्रस्ताव सपा ने वापस लिया और जिला पंचायत अध्यक्ष बेबी यादव के पति अनुजेश यादव भाजपा नेताओं की गोद में खेलते दिखे जैसे ही सपा जिलाध्यक्ष खुमान सिंह वर्मा ने अविश्वास वापस लेने की घोषणा की उसके तुरंत बाद जिला पंचायत अध्यक्ष मैंनपुरी के सरकारी आवास पर भाजपा के पूर्व मंत्री जयवीर किर्रा,पूर्व विधायक अशोक चौहान,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शिवदत्त भदौरिया, सपा से निष्काषित शिवपाल गुट के पूर्व जिलाध्यक्ष मानिक चन्द्र यादव,सुजान सिंह यादव,टीपी मामा,भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं का अनुजेश ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि सपा ने हमारे सामने गुटने टेक दिये हैं जिसकी खुशी में कलेक्ट्रेट स्थिति जिला पंचायत में आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया
मैनपुरी जिला पंचायत अध्य्क्ष श्रीमती बेबी यादव सांसद धर्मेन्द्र यादव की जुडवा बहन हैं और बेबी के पति अनुजेश यादव फिरोजाबाद से जिला पंचायत सदस्य हैं
बेबी के पति ने फिरोजाबाद में भाजपा नेताओं के साथ मिलकर फिरोजाबाद के सपा जिला पंचायत अध्यक्ष विजयप्रताप यादव के खिलाफ राजनैतिक षडयंत्र रचकर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में मदद की थी। अनुजेश द्वारा फिरोजाबाद में रचे गये षडयंत्र से नाराज होकर हाईकमान के इशारे पर मैंनपुरी में तख्तापलट किया गया था
फिरोजाबाद के जिला पंचायत अध्यक्ष विजयप्रताप यादव उर्फ छोटू सिरसागंज विधायक हरिओम यादव के पुत्र हैं और सांसद मैंनपुरी तेजप्रताप यादव के रिश्ते में मामा हैं।

Next Story
Share it