Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

व‌िधानसभा में चेकिंग के दौरान ‌फ‌िर से म‌िला संद‌िग्ध पाउडर

व‌िधानसभा में चेकिंग के दौरान ‌फ‌िर से म‌िला संद‌िग्ध पाउडर
X
यूपी व‌िधानसभा में मानसून सत्र के दौरान व‌िस्फोटक म‌िलने के बाद जांच एजेंस‌ियों को शुक्रवार देर रात फिर से संद‌िग्ध पदार्थ मिला है। यूपी एटीएस आईजी असीम अरुण ने इस पर स्पष्टीकरण दिया है कि एटीएस की चेक‌िंग के दौरान पान मसाले वगैरह के पैकेट म‌िले थे।
एक न्यूज चैनल में चल रही खबर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, चैनल ने ज‌िस पैकेट का ‌ज‌िक्र क‌िया है उसमें मैग्नीशीयम सल्फेट म‌िला है। ये पदार्थ पैक‌िंग मैटीरियल में ड्राइंग एजेंट के रूप में प्रयोग क‌िया जाता है। एटीएस ने इसको कब्जे में ले ल‌िया है। जरूरत होगी तो इसका वैज्ञान‌िक परीक्षण क‌िया जाएगा।
बात दें क‌ि बुधवार को विधानसभा में नेता प्रत‌िपक्ष की तीसरी सीट पर कुशन के नीचे संद‌िग्ध पाउडर म‌िला था। इसे जांच के ल‌िए एफएसएल भेजा गया तो खतरनाक व‌िस्फोटक पीईटीएन की पुष्ट‌ि हुई। इसके बाद सीएम ने मामले को बेहद गंभीरता से ल‌िया और पूरे द‌िन अफरा-तफरी का माहौल रहा।
शुक्रवार को एटीएस और एनआईए की टीम ने विधानसभा में पहुंच कर देर रात तक पड़ताल की। इस दौरान उन्हें फ‌िर से संद‌िग्ध पाउडर मिला। टीम ने 11 जुलाई को सत्र शुरू होने से लेकर शुक्रवार देर शाम तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सचिवालय प्रशासन के कुछ अधिकारी भी विधान भवन पहुंचे। आईजी एटीएस असीम अरुण ने टीम के साथ उस स्थान का मुआयना किया जहां विस्फोटक मिला था। उन्होंने मार्शल से जानकारी भी हासिल की जिसने बम स्क्वॉयड टीम के साथ विस्फोटक पदार्थ को देखा था।
असीम अरुण ने बताया कि इस मामले में जो भी चश्मदीद हैं, सभी से पूछताछ की जाएगी।
डीजीपी सुलखान सिंह ने बताया कि फिलहाल हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच एटीएस के सुपुर्द कर दी गई है। एनआईए से जांच कराए जाने के लिए केंद्र को पत्र भेजा जा रहा है। एनआईए को केस स्थानांतरित होने में समय लगेगा। अभी उसकी टीम सहयोगी की भूमिका में है।
Next Story
Share it