Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र मे जीएसटी के विरोध में हुई महापंचायत, बुनकरों की उमड़ी भीड़-जेपी यादव

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र मे जीएसटी के विरोध में हुई महापंचायत, बुनकरों की उमड़ी भीड़-जेपी यादव
X
वाराणसी। शहर में दस दिन से लगातार विरोध चल रहा है। जीएसटी ने बुनकरों के मुर्री बंद के आंदोलन को और तेज हवा दे दी है। बनारसी साड़ी व्यवसायी व बुनकर अब आर-पार की लड़ाई लड़ने की बात कह रहे हैं। शुक्रवार को नाटी इमली मैदान में महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें बुनकरों की भारी भीड़ देखने को मिली।
बता दें कि जीएसटी को लेकर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बुनकरों ने मुर्री बंद के आंदोलन और तेज कर दिया है जिसे लेकर शुक्रवार को नाटी ईमली मैदान में महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें बुनकरों की भारी भीड़ उमड़ी। महापंचायत में सपा नेता समद अंसारी ने ऐलान किया कि अब जीएसटी को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि बनारसी साड़ी काशी की पहचान है और पूरी दुनिया में इसका डंका बजता है। इस शान को बरकरार रखने के लिए बुनकर ने हमेशा पूरी कोशिश की है लेकिन अब केंद्र सरकार की जीएसटी योजना इसका अंत कर देगी।
Next Story
Share it