Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तेजस्वी, मंच पर ढकी गई नेम प्लेट
सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तेजस्वी, मंच पर ढकी गई नेम प्लेट
BY Suryakant Pathak15 July 2017 7:04 AM GMT

X
Suryakant Pathak15 July 2017 7:04 AM GMT
बिहार में महागठबंधन सहयोगी आरजेडी और जेडीयू में तनातनी के बीच सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में होने वाले कार्यक्रम में शनिवार को डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे। खास बात यह है कि तेजस्वी के लिए मंच पर पहले कुर्सी और नेम प्लेट रखी गई थी। फिर नेम प्लेट को नीले रंग के पेपर से ढक दिया गया। बाद में नेमप्लेट को मंच से ही हटा दिया गया। जानकार मानते हैं कि भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे तेजस्वी के साथ सीएम की एक मंच पर मौजूदगी को लेकर नीतीश और जेडीयू की आपत्ति के मद्देनजर तेजस्वी ने यह फैसला लिया।
जिस कार्यक्रम में तेजस्वी नहीं पहुंचे, यह वर्ल्ड यूथ स्किल डे के मौके पर आयोजित की गई थी। इसमें सत्ताधारी दलों के प्रतिनिधियों को पहुंचना था। आखिरी मौके पर तेजस्वी ने न जाने का फैसला किया। राजनीतिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जेडीयू सीएम नीतीश कुमार की स्पष्ट छवि को लेकर चिंतित है, इसलिए पार्टी चाहती है कि सार्वजनिक जीवन में नीतीश और तेजस्वी में पर्याप्त दूरी नजर आए। वहीं, जेडीयू ने अपने नेताओं के माध्यम से आरजेडी को यह संदेश बार-बार देने की कोशिश की है कि तेजस्वी इस मामले पर सफाई और इस्तीफा, दोनों दें। हालांकि, तेजस्वी इस्तीफा देने के मूड में नजर नहीं आ रहे। आरजेडी चाहती है कि नीतीश खुद कार्रवाई कर तेजस्वी को बर्खास्त करें, जिससे न केवल वोटरों की सहानुभूति मिले, बल्कि आरजेडी पर महागठबंधन को तोड़ने का आरोप भी न लगे।
Next Story