Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

महामहिम चुनने वाले 33% सांसद और विधायक खुद दागी

महामहिम चुनने वाले 33% सांसद और विधायक खुद दागी
X
देश के राष्ट्रपति के चुनाव जल्द ही होने वाले हैं. ऐसे में इसे लेकर तैयारियां भी ज़ोरों पर हैं. ऐसे में देश के प्रथम नागरिक को चुनने वालों के बारे में चौंकाने वाली बात सामने आई है. देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए मतदान करने वालों में 1581 सांसद और विधायक ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले हैं.
मतदान करने वाले कुल 4896 जनप्रतिनिधियों में 4852 विधायकों और सांसदों की संपत्ति और क्रिमिनल रिकॉर्ड की जांच की गई. इस विश्लेषण में शामिल 4852 मतदाताओं में से 33 प्रतिशत यानी 1581 का आपराधिक रिकॉर्ड है. लोकसभा के 543 में से 34 प्रतिशत यानी कि 184 सांसद और राज्यसभा के 231 में से 19 प्रतिशत यानी 44 सांसद ऐसे हैं, जिन पर आपराधिक मामले हैं, जबकि 4078 विधायकों में से 33 प्रतिशत यानी 1353 की आपराधिक छवि है.
इन मामले में सबसे ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले भाजपा के सांसदों और विधायकों के खिलाफ दर्ज है. भाजपा के 337 जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मामला दर्ज है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस है जिनके 141 और तीसरे नंबर में टीएमसी है जिनके 64 जनप्रतिनिधियों के खिलाफ केस दर्ज हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव के मतदाताओं में महिलाओं की संख्या सिर्फ 9 प्रतिशत है. इसमें लोकसभा से 65 और राज्यसभा से 23 महिला सांसद हैं और 363 विधायक हैं.
इसके अलावा रिपोर्ट की मानें तो इन मतदाताओं में 4852 में से 3460 करोड़पति हैं. इनमें 445 लोकसभा सांसद, 231 राज्यसभा सांसद और 2721 एमएलए शामिल हैं. इनमें 65 लोकसभा, 23 राज्यसभा और 363 महिला एमएलए हैं.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशनल इलेक्शन वॉच ने सांसदों और विधायकों के 4896 हलफनामों में से 4852 का विश्लेषण किया है जिनमें ये बात खुलकर सामने आई है. इसमें लोकसभा और राज्यसभा के 776 में से 774 और देश के 4120 में से 4078 विधायकों के शपथ पत्रों का आंकलन किया गया है. नए राष्ट्रपति के चुनाव में ये 4852 सांसद और विधायक मतदान करेंगे.
बता दें देश के राष्ट्रपति के लिए चुनाव 17 जुलाई होगा और इसकी मतगणना 20 जुलाई को होगी. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है.
Next Story
Share it