Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मेले में नियम-कानून ताक पर रखकर परोसा जा रहा है बार बालाओं का अश्लील डांस

मेले में नियम-कानून ताक पर रखकर परोसा जा रहा है बार बालाओं का अश्लील डांस
X
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कई दिनों से चल रहे एक मेले में नियम और कानून का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. इस मेले में आयोजकों द्वारा अश्लील डांस परोस कर अश्लीलता की सारी हदे पार कर दी गई है. वहीं दूसरी तरफ इस मामले से अनजान बनी पुलिस की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में आ गई है.
गौर करने वाली बात तो ये है कि रात ढलते ही यहां अश्लील डांस शुरू हो जाता है, जिससे लोगों का बड़ा हुजूम भी इस ओर उमड़ पड़ता है. इस अश्लील डांस से पुलिस का अनजान बने रहना कई सवाल खड़े कर रहा है. बताया जा रहा है कि देर रात तक चलने वाले इस मेले में आयोजक आधी रात को बार बालाओं का अश्लील डांस मुहैया कराते हैं. देर रात शुरू होने वाला बार बालाओं का डांस सुबह तक चल रहा है.
डांस देखने पहुंचे लोग डांस करने वाली लड़कियों पर जमकर नोट लुटाते और अश्लीलता की हदे पार कर रहे हैं. पिछले पंद्रह दिन से कांठ थाना क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे इस मेले को पुलिस और प्रशासन की अनुमति शर्तों के आधार पर दी गई थी. वावजूद इसके आयोजक नियम कानूनों को ठेंगा दिखा रहे हैं.
मेले में अश्लील डांस होने की जानकारी से अनजान पुलिस और प्रशासन ने इसके आयोजकों की मेले को आगे बढ़ाने की मांग को स्वीकृति तक दे दी है, वहीं स्थानीय लोग इस अश्लीलता परोसने वाले शो से खासे नाराज भी हैं. एसपी (देहात) उदय शंकर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक (Inspector in charge) को जांच के लिए भेजा गया है. मेला 12 जुलाई को खत्म हो गया था, लेकिन सूचना मिली है कि आयोजकों ने इसको प्रशासनिक अधिकारियों से 25 जुलाई तक बढ़वा लिया है.
Next Story
Share it