10 हजार में खरीदा था उसे, हसरतें पूरी करना चाहता था, हो गया ये हाल
BY Suryakant Pathak15 July 2017 6:07 AM GMT

X
Suryakant Pathak15 July 2017 6:07 AM GMT
ससुराल में रहते चार लोग बोलेरो में विवाहिता को उठाकर ले गए। इसके बाद उसे 10 हजार रुपये में बेच दिया। मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी युवक ने इस विवाहिता को हाथोंहाथ खरीद भी लिया।
पूरे देश में इंसानी खरीद-फरोख्त का ये धंधा इतना तेजी से होता है कि पता ही नहीं चलता लड़की कहां से कहां पहुंच गई। बेहद कम केस ऐसे होते हैं जिनमें पुलिस को कोई लीड मिल पाती है। वरना तो केवल कोशिशें ही रह जाती है...
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के का ये ताजा मामला जबरदस्त सुर्खियों में छा गया है। यहां मौदहा के एक गांव की लड़की की शादी मऊरानीपुर के रानीपुर निवासी मनोज से हुई थी। युवती के मुताबिक चार अप्रैल 2017 को जब वह ससुराल में थी। तभी रात में उसके घर चार लोग आए और उसे उठाकर बोलेरो में डालकर ले गए। घर का कुछ सामान भी ले गए। बताया कि उस समय पति दूसरे कमरे में था।
इसके बाद इन लोगों ने मध्य प्रदेश छतरपुर के गढ़ी मलहरा के गांव उर्दामऊ के राजेश साहू से विवाहिता का सौदा किया। राजेश ने दस हजार में विवाहिता को खरीद लिया। राजेश पेशे से ड्राइवर था और अपनी एक हसरत पूरी करना चाहता था।
इसे पूरा करने के लिए राजेश ने अपना ठिकाना तक बदल लिया। उसने छतरपुर में अरविंद शिवहरे के मकान में किराए का कमरा लिया। यहां राजेश ने पहले उसके साथ जोर जबरदस्ती करनी चाही। सफल न हुआ तो उसके साथ कई दिनों तक मारपीट करता रहा।
किसी तरह मौका पाकर वह नौ जुलाई को वहां से भाग निकली और चित्रकूट-बांदा होते हुए अपने गांव आ गई। बताया कि वह कोतवाली गई तो पुलिस ने छतरपुर की घटना होने की बात कहकर वहीं तहरीर दर्ज कराने की बात कही। तब वह गांव आ गई।
इसी बीच शुक्रवार को उसे खरीदने वाला राजेश बोलेरो गाड़ी लेकर तलाश करते गांव आ धमका। इस पर उसने यूपी 100 पुलिस को फोन किया। फौरन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोलेरो कार सवार को दबोच लिया और कोतवाली ले आई। पूछताछ में हैरान कर देने वाली सामने आई।
राजेश ने स्वीकार किया कि उसने दस हजार रुपये में महोबा जिले के श्रीनगर थाना के सिंधौली गांव निवासी रम्मू साहू से विवाहिता को खरीदा। उसने यह भी कहा कि वह युवती से कोर्ट मैरिज कर चुका है। फिर युवती से इस बारे में पूछा तो उसका कहना था कि उससे जबरन कोर्ट मैरिज की गई है। पुलिस ने राजेश की बोलेरो भी कब्जे में ले ली है। अभी तक घटना की लिखित सूचना पीड़ित पक्ष ने पुलिस को नहीं दी है। कोतवाल अनिल सिंह बताया कि झांसी के मऊरानी पुर के रानीपुर गांव निवासी पति युवती के रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
-युवती को खरीदने वाले को पकड़ा
-ससुराल से अगवा कर मध्य प्रदेश में बेची गई थी युवती
-खोजते हुए आए युवक को यूपी 100 पुलिस के हवाले किया
Next Story