हमले के शक में PDP विधायक का ड्राइवर तौसीफ अहमद गिरफ्तार
BY Suryakant Pathak15 July 2017 3:54 AM GMT

X
Suryakant Pathak15 July 2017 3:54 AM GMT
अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने ही एक जवान को हिरासत में लिया है जो इस समय पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर के ड्राइवर के रूप में तैनात है. पुलवामा के रहने वाले तौसीफ अहमद को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने कहा कि आतंकवाद के मामले में उसे हिरासत में लिया गया है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
सूत्रों के हमले में शामिल दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सोमवार को अनंतनाग के बटेंगू में तीर्थयात्रियों के बस पर हुए हमले में 7 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 21 घायल हो गए.
7 महीने पहले तौसीफ को जम्मू-कश्मीर पुलिस के सिक्यॉरिटी विंग से हटाकर MLA के ड्राइवर के रूप में तैनात किया गया था.
आईजीपी मुनीर खान ने कहा कि तौसीफ के आतंकवादियों से लिंक्स सामने आए हैं और उससे पूछताछ की जा रही है.
Next Story