Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सुल्तानपुर : दलित परिवार को लाठी-डंडे से पीटा, एक की मौत

सुल्तानपुर : दलित परिवार को लाठी-डंडे से पीटा, एक की मौत
X
सुल्तानपुर के रामनाथ का पुरवा गांव में शुक्रवार की दोपहर विपक्षियों ने एक दलित के कुनबे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। घर में मौजूद परिवार के मुखिया, बहू-बेटे और पत्नी की विपक्षियों ने जमकर पिटाई की।
सूचना के बाद पहुंची यूपी 100 ने घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परिवार के मुखिया को मृत घोषित कर दिया। बहू-बेटे व पत्नी की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने पुलिस की दो टीमें की गठित है। मृतक के बेटे की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के रामनाथ का पुरवा गांव निवासी दलित रामजीत (45) पुत्र बसेनू के घर पर शुक्रवार की दोपहर बाद करीब दो बजे गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से लैस होकर हमला कर दिया। रामजीत के घर में जो भी मिला उसे जमकर पीटा। पिटाई के बाद हमलावर फरार हो गए।
पिटाई से रामजीत, पत्नी सुमित्रा (42), बेटा मंजीत (25) व गर्भवती बहू अंतिमा (20) पत्नी मंजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों के जाने के बाद हिम्मत जुटाकर रामजीत के घर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना यूपी 100 को दी। सूचना के बाद पहुंची यूपी 100 ने 108 एंबुलेंस को बुलाकर सभी को सीएचसी जयसिंहपुर भेजा।
सीएचसी पर चिकित्सकों ने रामजीत को मृत घोषित कर दिया जबकि मंजीत, बहू अंतिमा और पत्नी सुमित्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एएसपी सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि घटना के पीछे प्रतिशोध का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया कि एएसपी सूर्यकांत त्रिपाठी को घटना स्थल पर जांच के लिए भेजा गया है।
दलित और ब्राह्मण पक्ष के बीच मारपीट व छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की, इसकी जांच की जा रही है।
Next Story
Share it