यूपी विधानसभा में विस्फोटक:अज्ञात लोगों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज
BY Suryakant Pathak15 July 2017 12:57 AM GMT

X
Suryakant Pathak15 July 2017 12:57 AM GMT
यूपी विधानसभा में विस्फोटक मिलने के मामले में यूपी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया है। लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा के अंदर से 60 ग्राम संदिग्ध पाउडर मिला। एफएसएल टीम ने जांच के बाद इसके विस्फोटक होने की पुष्टि की है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है।
गौरतलब है कि बेहद कड़े सुरक्षा इंतजामों के बावजूद यूपी विधानसभा से बुधवार को 60 ग्राम संदिग्ध पाउडर मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के दौरान बताया कि नेता प्रतिपक्ष की सीट से तीसरी नंबर की सीट पर पुड़िया में मिला पदार्थ पीईटीएन है। उन्होंने इसे गंभीर मामला बताते हुए इसकी एनआईए से जांच कराने की बात कही। विधानसभा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के साथ मेटल डिटेक्टर भी लगे रहते हैं। ऐसे में विस्फोटक वहां पहुंचना सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक का नतीजा है।
क्या होता है पीईटीएन और कितना है खतरनाक?
यूपी विधानसभा में बजट पास होने के एक दिन बाद सुरक्षाकर्मियों को रूटीन चेकअप में नीले रंग के प्लास्टिक में सफेद रंगा का पाउडर मिला। इसे जांच के लिए लैब भेजा गया जहां एफएसएल टीम ने इसके पीईटीएन होने की पुष्टि की। पीईटीएन (पेंटाईरीथ्रीटोल ट्राईनाइट्रेट) सफेद रंग का एक गंधहीन पाउडर होता है, जिसका डेटोनेटर के साथ आतंकवादी विस्फोटक के रूप में इस्तेमाल करते हैं। इसे डिटेक्ट करना आसान नहीं होता है। यहां तक की खोजी कुत्ते भी कई बार इसकी पहचान नहीं कर पाते। इसकी थोड़ी सी मात्रा ही बड़े विस्फोट को अंजाम दे सकती है।
Next Story