Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शिवपाल ने बिना नाम लिए साधा अखिलेश पर निशाना, कहा- ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे

शिवपाल ने बिना नाम लिए साधा अखिलेश पर निशाना, कहा- ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे
X
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले समाजवादी परिवार में शुरू हुआ घमासान भले ही थम गया हो लेकिन अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के ईटीवी की एक्सक्लूसिव बातचीत में कुछ ऐसा ही नजर आया.
शिवपाल यादव ने इशारों-इशारों में अपने भतीजे और पूर्व सीएम अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा कि अभी उन्हें मौका दिया है. ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे. एक बार फिर सब मिलजुल कर नेताजी के नेतृत्व में काम करें. नेताजी समाजवादी पार्टी का नेतृत्व करें.
शिवपाल यादव ने ईटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि अभी योगी सरकार को बने कुछ दिन ही हुए हैं. सरकार का बजट 28 जुलाई को पास होगा. अभी बजट ही पास नहीं हुआ है तो विकास के कामों की शुरुआत भी हुई नहीं है. हम सरकार के छह महीने बीत जाने के बाद योगी सरकार के कामों पर बात करेंगे. अभी कुछ बोलना ठीक नहीं है.
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ से दो बार हुई उनकी मुलाकात पर शिवपाल यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, इस नाते से उनसे पहली भेंट शिष्टाचार मुलाकात थी. जबकि दूसरी बार सीएम से हम क्षेत्र के लोगों की समस्याओं और दूसरी बातों को लेकर मिले थे.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की क्या नीति है? इस सवाल का जवाब देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि अभी तक केवल रामनाथ कोविंद ने हमसे वोट के लिए बात की है. और किसी ने हमसे बात नहीं की है. इस पर नेताजी का जो निर्देश होगा हम उसी को वोट करेंगे.
शिवपाल यादव ने लालू यादव और उनकी बेटी पर हुई सीबीआई कार्रवाई को गलत बताया. शिवपाल ने कहा कि पॉलिटिकल लोगों पर इस तरह से कार्रवाई गलत है, इस तरह से उनपर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.
बता दें, शिवपाल यादव शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत मिलने के बाद वो चंदौली के नागेपुर रवाना हो गए. वहां पर एक स्कूली कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की.
Next Story
Share it