Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जेडीयू ने लालू यादव से पूछा कहां से आई अकूत संपत्ति?

जेडीयू ने लालू यादव से पूछा कहां से आई अकूत संपत्ति?
X
जनता दल यूनाइटेड ने शुक्रवार को राजद प्रमुख से उनकी अकूत संपत्ति का ब्यौरा और स्रोत की जानकारी मांगी है. जेडी और आरजेडी के बीच चल रही तनातनी के बीच नीरज कुमार ने कहा, लालू यादव परिवार की अकूत संपत्ति का श्रोत क्या है. इसका वो खुलासा करें. उन्होंने कहा, आरजेडी संपत्ति का खुलासा करके बीजेपी के आरोपों का मुंहतोड़ जवाब दे.
उन्होंने कहा, हम नैतिक बल के बब्बर शेर हैं और करप्शन से समझौता कभी नहीं कर सकते हैं. कोई भाषाई उन्माद फैलाकर हमारी नैतिक बल को चुनौती ना दें.
जेडीयू के एक दूसरे प्रवक्ता अजय आलोक ने भी कहा, पार्टी को सत्ता का मोह नहीं है. जेडीयू कभी भी सत्ता के लिए शासन में नहीं रहा है.
अजय आलोक ने साफ कहा कि हमारा रास्ता तय है. राजद को 80 विधायकों को लेकर मुगालते में नहीं रहना चाहिए. सभी 178 विधायक महागठबंधन के हैं. उन्होंने कहा, राजद 2010 को याद कर ले. अकेले उनकी क्या स्थिति थी. राजद ध्यान न भटकाएं सिर्फ जवाब दें.
Next Story
Share it