Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राज्य सभा की दस सीटों के लिये चुनाव कार्यक्रम घोषित

राज्य सभा की दस सीटों के लिये चुनाव कार्यक्रम घोषित
X
चुनाव आयोग ने राज्यसभा की नौ सीटों पर चुनाव और एक सीट पर उपचुनाव का कार्यक्रम आज घोषित कर दिया. आयोग द्वारा जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि राज्यसभा की गुजरात से तीन और पश्चिम बंगाल से छह सीटों के लिये चुनाव और मध्य प्रदेश से एक सीट पर उपचुनाव होना है. इसके लिये 21 जुलाई को अधिसूचना जारी की जायेगी और आठ अगस्त को मतदान होगा.
सभी नौ सीटों के सांसदों का कार्यकाल 18 अगस्त को पूरा हो रहा है. आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार गुजरात से राज्यसभा सांसद पटेल अहमद मोहम्मदभाई, स्मृति ईरानी जुबिन, पांड्या दिलीपभाई शिवशंकरभाई और पश्चिम बंगाल से डेरेक ओ ब्रायन, देबब्रत बंदोपाध्याय, प्रदीप भट्टाचार्य, सीताराम येचुरी, सुखेन्दुशेखर राय और डोला सेन का कार्यकाल अगले महीने खत्म होने से पहले आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. जबकि मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद अनिल माधव दबे का इस साल 18 मई को निधन होने के कारण रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव कराया जायेगा. उनका कार्यकाल जून 2022 तक था.
आयोग की ओर से बताया गया कि इन सीटों के लिये चुनाव की 21 जुलाई को अधिसूचना जारी होते ही नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई होगी जबकि 29 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई होगी जबकि आठ अगस्त को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. आयोग ने 11 अगस्त तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य तय किया है.
Next Story
Share it