Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अमरनाथ हमले का बदला लो नही तो लखनऊ के हज़ हॉउस से नही होने देंगे हज़ यात्रा - हिन्दू समाज पार्टी

अमरनाथ हमले का बदला लो नही तो लखनऊ के हज़ हॉउस से नही होने देंगे हज़ यात्रा - हिन्दू समाज पार्टी
X
दिनांक 10 जुलाई 2017 को बाबा अमरनाथ के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं पर आतंकवादियो द्वारा किये कायराना हमले एवं श्रद्धालुओं की मृत्यु पर हिन्दू समाज पार्टी ने अत्यधिक् क्रोध प्रकट कर इसे केंद्र सरकार , कश्मीर की राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही करार दिया है साथ ही में हिन्दू समाज पार्टी ने यह भी चेतवानी दी है की अमरनाथ यात्रियों पर हमले का उचित बदला न लेने पर लखनऊ,वाराणसी से हज़ यात्रा नही होने दी जायेगी ।

हिन्दू समाज पार्टी प्रदेश सचिव रोशन पान्डेय ने कहा की आतंकवादियो द्वारा अमरनाथ यात्रियों पर किये गए हमले एवं उनकी हत्या से सम्पूर्ण देश आहात है ये हमला भारत एवं संपूर्ण हिन्दूओ की पवित्र आस्था पर घोर हमला है, केंद्र सर्कार सिर्फ निंदा व्यक्त कर अपनी जिमेदारी से बच नही सकती , पहले हमारे सेना के जवानो पर कायराना हमला होता है , फिर बंगाल में इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दूओ के घर दुकाने जला दी जाती है उन्हें पलायन करने पर मजबूर किया जाता है और अब हिन्दुओ की बड़ी आस्था पर हमला किया जाता है और अमरनाथ यात्रा पर निर्दोष शिव भक्तो की आतंकवादियो द्वारा हत्या कर दी जाती है ।

हिन्दू समाज पार्टी केंद्र की भाजपा सरकार से ये मांग करती है पाकिस्तान एवं भारत देश के अंदर पनप रहे पाक परस्त लोगो को सबख सीखा उन पर तत्काल कार्यवाही करे , आखिर केंद्र सरकार और राज्य सरकारे कब तक निंदा व्यक्त करती रहेगी , अमरनाथ यात्रियों पर हुए कायराना हमले से देश का हिन्दू समाज आहत है ,देश का बहुसंख्यक हिन्दू समाज अपनी धार्मिक यात्राओ को लेकर इस्लामिक कट्टरपंथियो द्वारा खतरे में रहता है ।

इस पर हिन्दू समाज पार्टी के प्रदेश सचिव रोशन पान्डेय एवं वाराणसी जिला सचिव रामान्नद पान्डेय , महानगर अध्यक्ष सुरज मिश्रा, राष्ट्रिय महासचिव राजेश मिश्रा आदि अन्य समस्त हिन्दू समाज पार्टी के कार्यकर्ताओ ने आक्रोश व्यक्त किया है ।
Next Story
Share it