Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश यादव के मंत्री पद छीनने की चल रही साजिश-जेपी यादव

नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश यादव के मंत्री पद छीनने की चल रही साजिश-जेपी यादव
X
जौनपुर यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार के एक मात्र यादव मंत्री है लेकिन कुछ गलत कार्यों को ना सहयोग करने वजह से जिले के छूटभैया नेता ओ ने उनकी मंत्री पद छिनीने की कवायद जारी कर दीं है । योगी सरकार एक के बाद एक मामलों से घिरने की वजह कुछ ऐसा ही जाहिर हो रहा है।की हर मामले को ध्यान भटकाने के लिये भाजपा हमेशा तात्पर्य रहते है । ताजा मामला यूपी के नगर भाजपा ले नेताओ का कहना है।कि विकास राज्यमंत्री गिरीश यादव से जुड़ा है। उन्होंने तीन सौ करोड़ के मनरेगा घोटाले से जुड़े एक अफसर को ही अपने जिले में तैनाती करा दी। लेकिन आम जनमानस का कहना है भाजपा नेताओ ने यह गलत अफवाह फैला रहे है की अफसर मंत्री का रिश्तेदार है। ऐसे में रिश्तेदारी के एवज में राजनीतिक शुचिता को ताक पर रखने से योगी सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि की राज्यमंत्री गिरीश यादव ने इस मामले को खंडन करते हुये कहाँ था की हमारे पास जो कोई आयेगा सिफारिश करने तो मै जनसेवक हूँ इसी लिये करना पड़ेगा जाँच दोषी ठहराने का कार्य प्रशासन का है वही जिले मे पिछड़ी वर्ग के लोगो का कहना है की यह यादव जाति होने की वजह से गिरीश यादव की मंत्री पद से हटाने को साजिश है ।कुछ लोगो यह भी कहना है ।की भाजपा पिछड़ी वर्ग के विरोध करती है ।जिले मे हर पार्टी के नेताओ मे गिरीश यादव का मामला सुर्ख़ियों मे है ।
प्रश्न उठता है अधिकार लोग आजकल नेताओ कि जी हुजीरी कर रहे है । गलत कौन है दोषी कौन है इसका निर्णय स्वयंम नही ले पाते ।मंत्री जी का सहारा ले रहे है ।यह लोकतंत्र का हनन भी साबित हो रहा है ।
Next Story
Share it