रामनगरी में प्रतिबन्ध के बावजूद खुलेआम रानोपाली में बिक रही है भांग
BY Suryakant Pathak14 July 2017 8:44 AM GMT

X
Suryakant Pathak14 July 2017 8:44 AM GMT
अयोध्या | वासुदेव यादव :-
धर्म नगरी अयोध्या में इस पावन नगरी की पवित्रता और संस्कृति मर्यादा को ध्यान में रखते हुए पंचकोशी परिक्रमा परिक्षेत्र के अंदर नशीले पदार्थ और मांस मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन पुलिस की जानकारी में धार्मिक नगरी अयोध्या की पवित्रता को भंग करते हुए खुलेआम भांग की दुकान खोल दी गई है और यह दुकान धार्मिक नगरी अयोध्या के पंचकोशी परिक्रमा मार्ग क्षेत्र के अंदर है बावजूद इसके धड़ल्ले से भांग की दुकान खोलकर भांग की बिक्री की जा रही है और पुलिस पूरी तरह से आंख बंद किए हुए हैं |
भांग की दूकान के सामने है प्राइमरी स्कूल और साकेत कालेज
कोतवाली क्षेत्र अयोध्या के रानोपाली चौकी अंतर्गत रानोपाली रेलवे क्रासिंग के बगल अयोध्या फैजाबाद मुख्य मार्ग पर सरेआम भांग बेची जा रही है सड़क के किनारे एक छोटी सी दुकान में सरकारी ठेका भांग की दुकान का बोर्ड लगा कर यह कारोबार किया जा रहा है जबकि भांग की दुकान के सामने मासूम बच्चों का सरकारी प्राइमरी स्कूल भी है वही इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में पढ़ने वाले छात्र भी रहते हैं जबकि जिस स्थान पर भांग की बिक्री की जा रही है वहां से साकेत महाविद्यालय की दूरी महज 200 मीटर है | इसलिए इस पूरे क्षेत्र में छात्र-छात्राओं का आवागमन जारी रहता है | बावजूद इसके तमाम नियम कानून और सभ्यताओं को ताक पर रखकर सरेआम भांग बेची जा रही है | वहीँ
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कहा नही है मामले की जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर आबकारी विभाग के अधिकारी अनभिज्ञता जताते हैं और मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं | बड़ा सवाल यह है की प्रतिबंधित क्षेत्र में खुलेआम भांग की दुकान खुल गई और पुलिस को जानकारी कैसे नहीं हुई और प्रतिदिन दिनभर यहां पर नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे कभी भी कोई घटना होने की संभावना बराबर बनी हुई है | स्थानीय नागरिकों ने भांग के ठेके को बंद कराने की मांग की है ।
Next Story