Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एडीजी के मोबाइल पर दी थी विधानसभा उड़ाने की धमकी

एडीजी के मोबाइल पर दी थी विधानसभा उड़ाने की धमकी
X
देवरिया के एक युवक ने अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन के सीयूजी पर विधान सभा उड़ाने की धमकी दे डाली। फोन आते ही सारी जांच एजेंसियां सतर्क हो गई। युवक को देवरिया पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। धरा गया युवक स्नातक का छात्र है।
6 जुलाई को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन अभय कुमार प्रसाद के सीयूजी पर मोबाइल नंबर 9026322815 से एक युवक ने फोन किया। एडीजी के फोन उठाते ही उसने धमकी दी कि 15 अगस्त 2017 को विधानसभा उड़ा दिया जाएगा। फोन आते ही पुलिस महकमें में हलचल मच गई। युवक की तलाश में विभिन्न जांच एजेंसियां जुट गई।
सर्विलांस से पता चला कि फोन देवरिया से किया गया था। गुरुवार को तरकुलवा एसओ शशांक शेखर राय ने तवक्कलपुर बंधे से धमकी देने वाले युवक को धर दबोचा। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया युवक फरहान अहमद रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के कवलाछापर गांव का रहने वाला है। उसके पास से सैमसंग का मोबाइल और सिम बरामद कर लिया गया है।
उसने फर्जी पते पर सिम एलाट कराया था। फरहान बीए तृतीय वर्ष का छात्र है। पूछताछ में उसने बताया कि वह जानना चाहता था कि पुलिस उसे पकड़ पाती है कि नहीं। एएसपी ने बताया कि युवक के खिलाफ तरकुलवां थाने में 419/420/468/471/507 भादवि व धारा 66 (सी) एव 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Next Story
Share it