Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मैनपुरी में डीएम दफ्तर के बाहर छेड़छाड़ पर महिलाओं ने अधेड़ की कुटाई की
मैनपुरी में डीएम दफ्तर के बाहर छेड़छाड़ पर महिलाओं ने अधेड़ की कुटाई की
BY Suryakant Pathak14 July 2017 2:29 AM GMT

X
Suryakant Pathak14 July 2017 2:29 AM GMT
बुधवार डीएम कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा हुआ। महिलाओं ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए एक रिटायर फौजी की जमकर धुनाई कर दी। बीस मिनट तक डीएम कार्यालय के बाहर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। डीएम कार्यालय के बाहर हुए इस प्रकरण पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है।
बुधवार को सुबह 11 बजे के करीब डीएम ऑफिस के बाहर अचानक महिलाओं ने एक अधेड़ की पिटाई करना शुरू कर दिया। लोग समझ पाते इससे पहले महिलाओं ने अधेड़ को पीटते-पीटते कपड़े फाड़ दिए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस महिलाओं व अधेड़ को कोतवाली ले आयी। जहां पर मामला पुराने विवाद से जुड़ा हुआ बताया गया। कोतवाली प्रभारी समरेश सिंह ने बताया कि हंसनगर कॉलोनी निवासी अमरपाल सिंह की तहरीर पर दो महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। तहरीर देते हुए अमरपाल ने बताया कि कमलेश नाम के युवक ने कचहरी परिसर में उसके पुत्र के साथ गाली गलौज की और दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। अमरपाल ने बीचबचाव किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को कोतवाली ले आयी।
कोतवाली में कमलेश से मिलने पहुंचे भाई, पत्नी व एक अन्य महिला को उसने बताया कि उसके साथ मारपीट की गई है। जिसके बाद ये सभी लोग जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पहुंच गए। जहां पर अमरपाल को देखकर इन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस संबंध में बीएसए को भी एक शिकायती पत्र दिया गया। जिसमें बताया गया कि हंसनगर में जीएफ ग्लोबल एकेडमी आवासीय विद्यालय संचालित किया जा रहा है। आरोप लगाया कि स्कूल संचालक आए दिन पड़ोसियों से झगड़ा करता है। अमरपाल ने बताया कि ये स्कूल मानकों के अनुरूप संचालित नहीं हो रहा है। जिसकी उन्होंने कई बार शिकायती की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है।
Next Story