Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > स्कूल के बजाए गोमती नहाने गए दो छात्रों की डूबने से मौत परिवार में मचा कोहराम
स्कूल के बजाए गोमती नहाने गए दो छात्रों की डूबने से मौत परिवार में मचा कोहराम
BY Suryakant Pathak13 July 2017 4:12 PM GMT

X
Suryakant Pathak13 July 2017 4:12 PM GMT
सुल्तानपुर। एहेत्शाम जिलानी
गोमती नदी में नहाने गए दो स्कूली छात्रों की डूबने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया। मौत की सूचना से परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है। मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के सेमर घाट का है। लाला का पुरवा गांव निवासी मो. जुनैद का 15 वर्षीय पुत्र सैफ व खैराबाद निवासी कमाल खान का 15 वर्षीय कामिल उर्फ अमान खान गुरूवार की सुबह घर से स्कूल के लिए निकले। अपरान्ह करीब दो बजे परिजनों को सूचना मिली कि सैफ और अमान गोमती नदी में नहाने के दौरान डूब गए है। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि सेमर घाट पर आधा दर्जन स्कूली बच्चें नहाने गए थे। जिनमें से दो बच्चें पानी मे डूब गए है।
सूचना पर सक्रिय हुुई पुलिस गोताखोरों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और छात्रों की खोजबीन शुरू की। काफी देर बाद गोताखोरों को उन्हें बरामद करने मे सफलता हासिल हो गयी। पुलिस दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
उधर छात्रों के मौत की सूचना जिले में आग की तरह फैल गयी। बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम अस्पताल में इकट्ठा हो गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए सीओ सिटी योगेन्द्र सिंह कोतवाल चंद्रशेखर सिंह एवं एसडीएम सदर प्रमोद पांडेय, घंटाघर चैकी इंचार्ज राघवेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सेमरा घाट पर छः बच्चें स्कूली ड्रेस में पहुंचे थे। सभी बच्चें अपना ड्रेस उतारकर नदी में नहा रहे थे।
इसी बीच सैफ और अमान डूबने लगे, जिन्हे छोड़कर अन्य बच्चें मौके से फरार हो गए। बताया जा रह है कि दोनो बच्चें टाइनी टाट्स स्कूल में दशवीं के छात्र थे। अमान अपने माॅ-बाप का इकलौता पुत्र था। उसकी मौत से परिजन बदहवास है। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि जांच पड़ताल में पता चला है कि बच्चें घर से स्कूल के लिए निकले थे, लेकिन वह स्कूल न जाकर सेमरा घाट पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।
Next Story