Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'सरकारी पिस्टल' से खेलती रही थानेदार की आठ महीने की बेटी, Facebook पर वायरल हुई फोटो

सरकारी पिस्टल से खेलती रही थानेदार की आठ महीने की बेटी, Facebook पर वायरल हुई फोटो
X
क्या आठ महीने की बच्ची पिस्टल के साथ फोटो शूट करवा सकती है? अगर आपका जवाब नहीं है तो आप गलत हैं क्योंकि ये फोटो शूट संभव हो सका है वो भी सरकारी पिस्टल के साथ.
थानेदार साहब ने अपनी बेटी को खिलौना देने की बजाय उसे सरकारी पिस्टल ही दे डाली, वो पिस्टल जिसकी एक गोली किसी का जान ले सकती है. और तो और थानेदार ने उसका फोटो शूट करने के बाद फोटो को फेसबुक पर अपलोड भी कर डाला.
मामला बिहार के Bhagalpur जिले का है. जब थानेदार साहब की 'पिस्टल वाली बेबी' की फोटो वायरल हुई तो खामियाजा सीधे उनकी थानेदारी को भुगतना पड़ा. मामला भागलपुर जिले के बबरगंज थाने के थानेदार उत्तम कुमार से जुड़ा है जिन्होंने अपनी आठ महीने की बेटी को सरकारी पिस्टल खेलने के लिए दे दिया और फोटोशूट करने के बाद उसे शेयर भी कर दिया.
वायरल हुई तस्वीर में आठ माह की बच्ची उस पिस्टल से खेलती दिख रही है. फेसबुक पर अपलोड होते ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इससे पुलिस महकमे में भी बवाल मच गया. पिस्टल वाली फोटो पुलिस कप्तान तक पहुंच गयी तो एसएसपी मनोज कुमार ने भी इसे गंभीरता से लिया.
जानकारी के मुताबिक एसएससी ने थानेदार से पूछा कि ये तस्वीर आपकी यह लापरवाही की हद है जिसे आपने सोशल मीडिया के जरिए प्रचारित भी किया गया है. क्यों ना आपको इस भूल के लिए निलंबित कर दिया जाए?
मामले में थानेदार ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी है. फिलहाल थानेदार ने पोस्ट को भी फेसबुक एकाउंट से हटा दिया है.
Next Story
Share it