Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सुल्तानपुर हजारों कुंतल लहन व सैकड़ो लीटर कच्ची शराब बरामद

सुल्तानपुर हजारों कुंतल लहन व सैकड़ो लीटर कच्ची शराब बरामद
X

सुल्तानपुर, : एहेतशाम जिलानी

आबकारी महकमे के फैजाबाद मंडल के डिप्टी कमिश्नर आबकारी व जिला पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में जिले भर चली छापेमारी,छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में मचा हडकम्प, मौके से फरार हुए अवैध शराब कारोबारी,शहर के वलीपुर,रानीपुर,में आबकारी महकमे की छापेमारी में हजारों कुंतल लहन व सैकड़ो लीटर कच्ची शराब को किया बरामद,दर्जनों भट्टियों को पुलिस ने मौके पर तोड़ा,

बरामद हुए लहन को किया गया नष्ट,छापेमारी में फैजाबाद मंडल के डिप्टी कमिश्नर कुँवर स्कन्द सिंह,जिला आबकारी अधिकारी सुधीर जी,एस डी एम सदर प्रमोद पांडेय,आबकारी इंस्पेक्टर सिटी सुरेश मिश्रा,इंस्पेक्टर सर्किल 2 कादीपुर संतोष सिंह,कांस्टेबल संदीप श्रीवास्तव, हरिकेश सिंह,नीरज सिंह,जितेंद्र सिंह राघव,आदि मौजूद रहे।



Next Story
Share it