Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कानपुर में खस्ताहाल सरकारी स्कूल, छाता लगाकर पढ़ने को मजबूर बच्चे

कानपुर में खस्ताहाल सरकारी स्कूल, छाता लगाकर पढ़ने को मजबूर बच्चे
X
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में खस्ताहाल सरकारी स्कूल में नन्हे बच्चे छाता लगाकर पढ़ने को मजबूर हैं. इस स्कूल की हालत इतनी खस्ता है कि टीचर को भी हाथ में छाता पकड़कर बच्चों को पढ़ाना पड़ रहा है. बच्चे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
स्कूल कर्मचारी जय सिंह का कहना है, ''स्कूल की इमारत बिल्कुल जर्जर हो चुकी है. स्कूल में कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. ये बच्चे बारिश के मौसम में हाथ में छाता लेकर पढ़ाई कर रहे हैं.''
इस प्राइमरी स्कूल की दीवारों और छतों में दरार पड़ गई है. बारिश की बौछार ने स्कूल का बुरा हाल कर दिया है. छत से पानी टपक रहा है और इन हालातों में इन बच्चों को मजबूरन यहां पढ़ना पढ़ रहा है.
तीन दिन पहले ही योगी सरकार ने अपना बजट पेश किया. बजट में स्कूली बच्चों के जूते, मोजे, स्वेटर, किताबें और यूनिफॉर्म के लिए 124 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. लेकिन कानपुर के प्राइमरी स्कूल की हालत अलग ही कहानी बयां कर रही हैं.
Next Story
Share it