गुरु ने की रेप की कोशिश, शिष्या ने भरी पंचायत में चप्पलों से पीटा
BY Suryakant Pathak13 July 2017 8:10 AM GMT

X
Suryakant Pathak13 July 2017 8:10 AM GMT
रामपुर में एक टीचर ने गुरु शिष्य के मर्यादा को तार-तार करते हुए एक छात्रा के साथ रेप की कोशिश की. छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी टीचर मौके से फरार हो गया, लेकिन फिर हुई पंचायत में पीड़िता ने अपने गुरु को चप्पलों से पीटकर सजा दी.
मामला यूपी के जिला रामपुर के थाना टांडा के दड़ियाल छेत्र का है, जहां बीते दिनों एक निजी इंटर कॉलेज में कक्षा 6 में पड़ने वाली छात्रा के साथ स्कूल के ही एक टीचर ने छुट्टी के बाद रास्ते मे दुष्कर्म का प्रयास किया. छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी शिक्षक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद घर पहुंची पीड़ित छात्रा ने सारी घटना अपने परिजनों को बताई. परिजनों ने स्कूल प्रबंधक को घटना की जानकारी दी और स्कूल प्रशासन ने तुरंत आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्यवाई करते हुए उसे स्कूल से निकाल दिया.
लेकिन आरोपी शिक्षक और पीड़ित छात्रा एक ही गांव के थे इसलिए सभ्य समाज के लोगों ने पंचायत बुलाकर पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाने का फैसला किया. पंचायत के फैसले के अनुसार छात्रा ने आरोपी शिक्षक को भरी पंचायत में चप्पलों से पीट कर सज़ा दी.
पंचायत के मुखिया जलीस के अनुसार आरोपी की सजा तो कम थी लेकिन मामला एक ही गांव का होने के नाते आरोपी को आगे ऐसी शर्मनाक घटना न करने की हिदायत दी गई है.
पुलिस के अनुसार क्षेत्र में हुई इस शर्मनाक घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं है और न ही पीड़ित की और से कोई तहरीर थाने को दी गई है. हालांकि पुलिस प्रशासन के मुताबिक पीड़ित पक्ष अगर सूचना देता है तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल पंचायत के बाद पीड़ित छात्रा और उसके परिजन कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. वहीं आरोपी शिक्षक फरार है.
Next Story