Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नगर निगम में बीजेपी पार्षद का हाई वोल्टेज ड्रामा, कार्यालय के बाहर नारेबाजी

नगर निगम में बीजेपी पार्षद का हाई वोल्टेज ड्रामा, कार्यालय के बाहर नारेबाजी
X
नगर निगम बोर्ड का कार्यकाल 17 जुलाई को पूरा होने जा रहा है। इससे पहले पार्षदों का गुस्सा सामने आने लगा है। बुधवार को भाजपा पार्षद रुपेंद्र पटेल ने नगर निगम कैंपस में हाई वोल्टेज ड्रामा कर नगर निगम के कार्यशैली पर पर सवाल उठा दिए हैं।
उनका आरोप है कि निर्माण विभाग में एक चपरासी को बाबू बनाकर करोड़ों की फाइलों में हेराफेरी की गई है। मामले में नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना तक से शिकायत की गई है। विवादों में घिरे नगर निगम पर एक और आरोप की झड़ी लग गई है। सत्ताधारी पार्षद रुपेंद्र पटेल ने नगर निगम के निर्माण विभाग के कार्य को लेकर गंभीर आरोप लगा कर जांच की मांग की है।
पार्षदों का आरोप है कि निर्माण विभाग में चपरासी को बाबू बनाकर करोड़ों रुपए की फाइलों में हेराफेरी की गई है। निर्माण कार्यों में मोटा कमीशन लेकर फ़ाइलें पास कराई जा रही है। पार्षद ने निर्माण विभाग की कार्यशैली को लेकर नगर निगम में जमकर हंगामा किया और अफसरों को आड़े हाथ लेते हुए गंभीर आरोप लगाकर नगर आयुक्त से जांच की मांग की है।
पार्षद का आरोप है कि सड़क निर्माण के टेंडर की फाइल बाबू ने दबा कर रख रखी है। जिससे वार्ड में निर्माण कार्य नहीं हो रहे हैं निर्माण विभाग में मोटा कमीशन लेकर फाइलों को पास किया जा रहा है। पार्षद का यह भी आरोप है कि बहुत से ऐसे काम भुगतान कर दिया गया जो अभी अधूरे पड़े हैं। पार्षद ने तमाम मामलों की जांच की मांग करते हुए नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया है। मामले में नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना से भी शिकायत की गई है।
Next Story
Share it