बुंदेलखंड पर मेहरबान सरकारः केन बेतवा जुड़ेंगी, सड़कों का होगा जाल
BY Suryakant Pathak12 July 2017 2:28 PM GMT

X
Suryakant Pathak12 July 2017 2:28 PM GMT
लखनऊ (जेएनएन)। पिछड़ापन दूर करना है तो उस क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा दीजिए, विकास का रास्ता खुल जाएगा। योगी सरकार ने बुंदलेखंड के लिए इसी फार्मूले पर चलते हुए एक्सप्रेस वे के जरिये इस इलाके को दिल्ली से जोडऩे और प्रमुख राजमार्गो को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की व्यवस्था की है। 200 करोड़ का विशेष का पैकेज बजट में दिया है।
विधानसभा चुनाव में जिस तरह से बुंदेलखंडवासियों ने भाजपा को एकतरफा समर्थन दिया था, बजट में उसका रिटर्न देने का प्रयास किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नदी जोड़ो परिकल्पना पर अमल करते हुए सरकार ने केन-बेतवा परियोजना शुरू करने की व्यवस्था भी बजट में की गई। बुंदेलखंड में पेयजल व सिंचाई के पानी की उपलब्धता सबसे बड़ी समस्या है। केन-बेतवा जुडऩे से जल संरक्षण होने के साथ यह समस्या भी कुछ हद तक हम हो सकेगी।
बजट में बुंदेलखंड के क्षेत्र को एक्सप्रेसवे द्वारा दिल्ली से कनेक्ट करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकरण से जोडऩे का वादा है। इस इलाके के प्रमुख राजमार्गो को राष्ट्रीय मार्ग घोषित किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होने से सड़कों की मरम्मत व रखरखाव बेहतर होगा। यह स्थापित सच्चाई है कि बुंदेलखंड के जिला मुख्यालयों की बड़े शहरों से कनेक्टिविटी बेहतर नहीं है। इसके चलते भी औद्योगिक घराने इस ओर का रुख करने से बचते हैैं। एक्सप्रेस वे के जरिये अगर बुंदेलखड के शहरों की दिल्ली से सीधे जुड़ा हुआ तो विकास की संभवानाएं बढ़ेगी।
इसके अलावा सरकार ने दो सौ करोड़ रुपये का विशेष पैकेज भी बुंदेलखड के लिए घोषित किया है। इसका इस्तेमाल इन्फ्रास्ट्रक्चर व कृषि के क्षेत्र में होना है, इससे भी इस क्षेत्र के विकास को गति मिलने की संभावना है। इसके अलावा ने सहती जल आधारित योजना के लिए 28 सौ करोड़ का इंतजाम किया है, इस राशि का हिस्सा बुंदेलखंड में भी खर्च होना है, ऐसे में जाहिर की पानी की किल्लत कम होगी। सरकार ने 'नेशनल मिशन फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर योजना के तहत परंपरागत कृषि विकास योजना द्वारा जैविक खेती का कार्यक्रम बुंदेलखण्ड के सभी जिलों में लागू करने का इंतजाम किया है।
'नेशनल मिशन फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर योजना के तहत कृषि विकास योजना द्वारा जैविक खेती का कार्यक्रम बुंदेखखंड के सभी जनपदों सहित 30 जनपदों में क्रियान्वित करने का प्रस्ताव किया गया है। राजकीय नलकूप निर्माण परियोजना में बुंदेलखंड में 110 नलकूप लगाने के लिए धन का इंतजाम किया गया है। केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना पर काम प्राथमिकता से शुरू किया जाएगा।
Next Story