Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अनंतनाग आतंकी हमले को लेकर उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन

अनंतनाग आतंकी हमले को लेकर उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन
X
लखनऊ - अमरनाथ यात्रा से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं पर किए गए आतंकी हमले के विरोध में बुद्धिजीवियों, वकीलों और हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान आतंकवाद विरोधी नारेबाजी, पुतला दहन आदि कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम वापस लौट रहे अमरनाथ यात्रियों की एक बस पर अनंतनाग जिले में हमला करके आतंकियों ने सात यात्रियों को मौत के घाट उतार दिया था। इसके अलावा कई जख्मी हो गए थे। इसके अलावा अनेक हिंदू संगठनों विरोध में आतंकवाद का पुतला फूंका और प्रदर्शन किया।
आज उत्तर प्रदेश में कुछ जिलों के वकीलों ने भी आतंकी हमले का विरोध किया। वकीलों ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। कहीं कहीं सरकार विरोधी नारे भी गूंजे। इस दौरान सौंपे गए ज्ञापन में मृतकों के परिवारवालों बीस लाख और घायलों को इलाज तथा पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की गई है। वकीलों ने मृतक तीर्थयात्रियों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त की। फैजाबाद में विहिप ने आतंकवाद का पुतला फूंक कर विरोध जताया।
Next Story
Share it