Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

22 राज्यों से हटे चेक पोस्ट, बचेंगे 2300 करोड़! (प्रेम शंकर मिश्र)

22 राज्यों से हटे चेक पोस्ट, बचेंगे 2300 करोड़!  (प्रेम शंकर मिश्र)
X
गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) आने से भारतीय अर्थव्यवस्था को सचमुच बड़ा फायदा होनेवाला है।
इस पर अलग-अलग राय आ रही है।

लेकिन, आंकड़े बताते हैं कि गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स से भारत की अर्थव्यवस्था को सालाना 2,300 करोड़ रुपये की भारी बचत होगी।

अब तक राज्यों के चेक पोस्ट्स पर ट्रकों को जगह-जगह रुकना पड़ता था।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक 22 राज्य चेक पोस्ट्स खत्म कर चुके हैं। माना जा रहा है कि अब जीएसटी के चलते ट्रकों की आवाजाही तेज होगी और रास्ते की बाधाएं हटने से भारी बचत होगी। वर्ल्ड बैंक की 2005 की रिपोर्ट के मुताबिक, 'चेकपॉइंट्स पर ट्रकों को होने वाली देरी के चलते सालाना 9 अरब रुपये से लेकर 23 अरब रुपये तक का नुकसान होता है।' ऑपरेटिंग आवर्स के इस नुकसान को टालकर इस स्थिति से बचा जा सकता है।
Next Story
Share it