खिदमत ए आवाम ने आतंकवाद के खिलाफ निकाला विरोध मार्च
BY Suryakant Pathak12 July 2017 1:41 PM GMT

X
Suryakant Pathak12 July 2017 1:41 PM GMT
लोनी - हमेशा अपने समाज से जुड़े तमाम कार्यो के लिए सक्रियता से सुर्खियों में बने रहने वाले सामाजिक संगठन खिदमत ए आवाम युवा समिति ने अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओ के मारे जाने के विरोध में आतंकवाद का जोरदार विरोध जताया साथ ही सरकार से मामले की बारीकी से जाँच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की माँग भी की।
समिति अध्यक्ष मार्टिन फैसल ने बताया आतंकवादियों द्वारा श्रद्धालुओ को मार दिया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है वो भी तब जब सुरक्षा के बेहतर इंतज़ाम हो साथ ही उन्होंने मामले की जाँच के बाद जो भी कसूरवार है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की माँग की और उन्होंने आतंकवाद को खत्म करने के लिए सरकार से प्रभावी कदम उठाने की मांग की साथ ही भरोसा दिलाया आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में हर देशवासी आपके साथ खड़ा है।
समिति महासचिव नौशाद सैफी ने सरकार से अब और निंदा ना करने और उनका समाधान निकालने की माँग की और उन्होंने ड्राइवर सलीम की बहादुरी की भी सराहना की और कहा पूरे देश को ड्राइवर सलीम की बहादुरी पर फख्र है। साथ ही उन्होंने बताया हम घायलों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते है ताकि जल्द वो फिर अपने परिवार के बीच खुशियाँ मना सकें।
मौके पर समिति अध्यक्ष मार्टिन फैसल और महासचिव नौशाद सैफी के अलावा,कोषाध्यक्ष जान मौ,मौ आदिल,मौ नौशाद, मौ मेहताब, आफताब सैफी एवम सैकड़ो अन्य लोग शामिल रहे।
Next Story