Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हिन्दू समाज पार्टी ने रोशन कुमार पान्डेय को प्रदेश सचिव मनोनीत किया

हिन्दू समाज पार्टी ने रोशन कुमार पान्डेय को प्रदेश सचिव मनोनीत किया
X
आज हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी के निर्देश पर हिन्दू हित मे कार्य कर रहे रोशन कुमार पान्डेय को प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश के पद पर मनोनीत किया गया...
इससे पहले रोशन पान्डेय विभिन्न हिन्दूवादी संगठनो में तकरीवन 3 वर्षों से लगातार जिला स्तर से प्रदेश लेवल तक हिन्दू समाज के लिये काम करते आ रहे हैं तथा इनके अथक प्रयास एवं क्रांतिकारी कट्टर हिन्दूत्व के कार्यो से प्रभावित होकर हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी जी ने अपनी पार्टी में प्रदेश सचिव की पद महासचिव राकेश मिश्रा के द्वारा नियुक्त करवाये।
रोशन पान्डेय ने अपने पद की जिम्मेदारी लेते हूये कमलेश तिवारी की आभार व्यक्त करते हुये कहा की ये मेरा सौभाग्य हैं कि हमे हिन्दुत्व की रक्षा के लिए ये राजनिति पार्टी मे मौका मिला है मै पूरी जिम्मेदारी के साथ इस पद पर निर्वाह करते हुये हिन्दुत्व की रक्षा एवं पार्टी हीत मे कार्य करूगां..

Next Story
Share it