कुन्नुर में आरएसएस के दफ्तर पर हमला, सीपीएम पर लगाया आरोप
BY Suryakant Pathak12 July 2017 2:54 AM GMT

X
Suryakant Pathak12 July 2017 2:54 AM GMT
केरल के कुन्नूर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के दफ्तर पर हमला और आगजनी हुई है. आरएसएस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हमला सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने किया. हालांकि पुलिस का कहना है कि फ़ॉरेंसिक जांच के बाद पता चलेगा कि ये आगजनी है या बम से किया गया हमला.
भाजपा का हड़ताल
पय्यनूर स्थित आरएसएस के कार्यालय पर जिस समय हमला हुआ कोई मौजूद नहीं था. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पय्यनूर में हड़ताल की घोषणा की है.
माकपा ने भाजपा पर लगाया आरोप
उधर, माकपा ने आरोप लगाया है कि भाजपा कार्याकर्ताओं ने पय्यनूर में उनकी मोटरसाइकिल रैली पर तीन देशी बम दागे. यह रैली माकपा कार्यकर्ता धनराज की पहली बरसी पर निकाली जा रही थी. धनराज की पिछले साल 11 जुलाई को कथित तौर पर आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी थी.
पुलिस ने बताया कि मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. स्थिति अब नियंत्रण में है.
Next Story